scriptPakistan : दुबई से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग | Air India flight makes emergency landing in Karachi after flyer faces health emergency | Patrika News
राष्ट्रीय

Pakistan : दुबई से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Emergency Landing In Pakistan :एयर इंडिया के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तानी के कराची हवाई अडडे पर उतारा गया है। यह विमान दुबई से अमृतसर के लिए आ रहा था।

Oct 15, 2023 / 10:39 pm

Anand Mani Tripathi

air_india_karachi.png

Air India Emergency Landing In Pakistan :एयर इंडिया के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तानी के कराची हवाई अडडे पर उतारा गया है। यह विमान दुबई से अमृतसर के लिए आ रहा था लेकिन अचानक एक यात्री के लिए चिकित्सकीय आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई। इसके कारण विमान को तत्काल प्रभाव से मोड़ते हुए कराची में तत्काल सहायता के लिए उतारा गया। कराची हवाईअड्डे के डॉक्टर ने जरूरी दवाएं दीं और चिकित्सीय जांच के बाद हवाईअड्डे की मेडिकल टीम ने उड़ान भरने की मंजूरी दे दी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया है कि विमान में एक हवाईयात्री की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई। यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए विमान के चालक दल ने तत्काल चिकित्सा सहायता सबसे नजदीक हवाईअडडे कराची की ओर डायवर्ट करने का फैसला किया। यहां यात्री को चिकित्सा सहायता देने के बाद डॉक्टर ने उड़ान की मंजूरी दे दी।

इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कराची से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे अमृतसर के लिए रवाना हो गया। इस विमान ने दुबई से सुबह 8.51 बजे उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे कराची में लैंडिंग की थी।

Hindi News / National News / Pakistan : दुबई से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो