यह भी पढ़ें – अंतिम संस्कार के लिए महिला को 9 अजीब निमय, रोना कम, मेकअप का सामान लाना
ऐसे में इन विमानों के अंदर होने वाली चीजें भी आम नहीं हो सकतीं। हाल ही में एक एयर होस्टेस ने इस राज से पर्दा उठा दिया कि प्राइवेट जेट के अंदर यात्रा करने वाले लोग क्या करते हैं साथ ही फ्लाइट अटेंडेंट्स को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फ्लाइट अटेंडेंट ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि वो प्राइवेट जेट और लग्जरी विमानों में बतौर एयर होस्टेस काम करती है। बिना नाम का खुलासा किए एयर होस्टेस ने कई ऐसी बातें बताईं जो लोगों को नहीं पता होतीं।
इस फ्लाइट अटेंडेंट के मुताबिक, जो लोग प्राइवेट जेट (What people do in private planes) को यात्रा के लिए बुक करते हैं उनकी सालाना आमदनी करोड़ों में होती है, क्योंकि सिर्फ लंदन से ग्लास्गो जाने वाली प्राइवेट जेट को रेंट पर लेने का खर्च 13 लाख रुपए से ज्यादा आता है।
एयर होस्टेज ने बताया कि, कई बार काफी अजीबोगरीब लोगों के साथ यात्रा करना पड़ती है। कई लोग प्राइवेट जेट में अपने पार्टनर को धोखा भी देते हैं। खास बात यह है कि कई बार इसको लेकर पहले ही पायलट बता देते हैं ताकि कोई ये ना पूछ ले कि इससे पहले जो महिला साथ थीं, वो कौन थीं।
फ्लाइट अटेंडेंट ने बतााय कि प्राइवेट जेट के सबसे ज्यादा इस्तेमाल की वजह खास पार्टीज होती हैं। ज्यादा लोग अपने कुछ चुनिंदा लोगों के साथ कुछ निजी पल शेयर करने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें – महिला रूममेट की चाहत में शख्स ने रखी अजीब शर्तें, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग