scriptगूगल मैप्स में जुड़ेगा AI जेनरेटिव फीचर, जानिए कैसे बनाएगा आपकी यात्रा आसान | AI generative feature added to Google Maps will make your journey easier | Patrika News
राष्ट्रीय

गूगल मैप्स में जुड़ेगा AI जेनरेटिव फीचर, जानिए कैसे बनाएगा आपकी यात्रा आसान

Tech News: गूगल मैप में AI को जोड़ने का काम शुरू किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल मैप का उपयोग और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। यह फीचर अपने यूजर्स की जर्नी को आसान बनाने में मदद करेगा।

Feb 02, 2024 / 05:54 pm

Akash Sharma

Google map

Google map

गूगल कंपनी अपने अलग-अलग उत्पादों में तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को जोड़ रही है। अब गूगल मैप में AI को जोड़ने का काम शुरू किया गया है। अभी यह फीचर शुरुआती चरण में है और यह अभी कुछ क्षेत्रों में चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। गूगल आने वाले दिनों में फीचर को धीरे-धीरे अन्य यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू करेगी।

क्रोम में जोड़ा AI फीचर
AI फीचर की मदद से यूजर्स मौसम खराब होने की स्थिति में भी किसी जगह पर पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ते ढूंढ पाएंगे। इसके अलावा, यह फीचर यूजर्स को उनके पसंद के आधार पर बेहतर होटल और रेस्टोरेंट आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में क्रोम ब्राउजर में जेनरेटिव AI फीचर्स को जोड़ा है। साथ ही अपने AI-संचालित नोट-टेकिंग ऐप को अमेरिका में सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है।

कैसे काम करेगा AI फीचर

गूगल मैप्स में मिलने वाला AI फीचर यूजर्स आपकी यात्रा को आसान बनाएगा। यह फीचर यूजर्स को अपने गृहनगर में नई जगहों को ढूंढने के लिए या फिर देश में किसी भी हिस्से में यात्रा करते समय स्थानीय भाषा का उपयोग करके ऐप से बात करने की अनुमति देगा। इसकी मदद से यूजर्स को रास्ता खोजने में आसानी होगी। कंपनी के लैंग्वेज मॉडल अपने लोकल गाइड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में सदस्यों से प्रदान की गई जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ-साथ 25 करोड़ से अधिक स्थानों के बारे में जानकारी का विश्लेषण कर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स के अकाउंट की बनेगी मासिक रिपोर्ट

Hindi News / National News / गूगल मैप्स में जुड़ेगा AI जेनरेटिव फीचर, जानिए कैसे बनाएगा आपकी यात्रा आसान

ट्रेंडिंग वीडियो