राष्ट्रीय

बिहार-झारखंड के बाद अब कर्नाटक में गिरा पुल, ट्रक के केबिन पर चढ़कर ड्राइवर ने बचाई जान

Karnataka: बिहार-झारखंड के बाद अब कर्नाटक में कारवार शहर के कोडीभागा के पास काली नदी पर बना पुल भी ढह गया।

बैंगलोरAug 07, 2024 / 04:23 pm

Prashant Tiwari

इस मॉनसून में अब तक बिहार और झारखंड से ही पुलों के गिरने की खबर सामने आ रही थी। कर्नाटक में कारवार शहर के कोडीभागा के पास काली नदी पर बना पुल भी ढह गया। इस दौरान पुल पर सफर कर रहे एक ट्रक चालक ने कैबिन में चढ़कर अपनी जान बचाई। पुलिस और मछुवारों ने नाव से चालक को बचाया। हालांकि, इस हादसे में केरल निवासी लॉरी चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी (37) बच गए।
कर्नाटक को गोवा से जोड़ता था ये पुल

बता दें कि कारवार शहर में कोडीभागा के पास स्थित यह पुल कारवार-गोवा को आपस में जोड़ता है, जो ढह गया। पुल टूटकर नदी में गिर गया। इस बीच, गोवा से आ रहा एक ट्रक भी नदी में गिर गया। इसके बाद, स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी को बचाया। इसके बाद उसे केआरआईएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक पानी में पूरी तरह से डूब चुका है। अब सिर्फ कैबिन ही दिख रहा है।
after bihar and jharkhand now bridge collapsed in Karnataka
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

पुलिस ने बताया कि इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और मछुवारे हरकत में आए। इसके बाद, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस टीम में उत्तर कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक नारायण, एएसपी जयकुमार और डीएसपी गिरीश समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे।
15 दिन पहले ढह गई थी पहाड़ी

बता दें कि उत्तर कन्नड मे अवैज्ञानिक तरीके से हाईवे निर्माण कार्य के कारण अंकोला के शिरुरू के पास 15 दिन पहले ही पहाड़ी ढह गई थी। इस हादसे के बाद जिलाधिकारी लक्ष्मीप्रिया ने पुल का निरीक्षण करने का आदेश दिया है। उन्होंने 12 घंटे के भीतर पुलिस की गुणवत्ता रिपोर्ट पेश करने का भी सुझाव उच्च स्तर को दिया है। इस हादसे की वजह से कारवार और गोवा से आने जाने वाले वाहन भी रुक गए। इससे व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: विनेश को मिले न्याय, गोल्ड न सही सिल्वर मेडल के लिए किया जाए कंसीडर’, सभी पार्टी के सांसदों ने ओलंपिक संघ से की मांग

Hindi News / National News / बिहार-झारखंड के बाद अब कर्नाटक में गिरा पुल, ट्रक के केबिन पर चढ़कर ड्राइवर ने बचाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.