scriptभारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा | Afghanistan's embassy in India closed from today, what will happen to the refugees now | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा

Afghanistan Embassy Closed India Operation: भारत में अफगान दूतावास ने आज से अपना कामकाज बंद कर दिया है। उन्होंने तालिबान शासन की ओर से संसाधनों की कमी” और अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में विफलता का हवाला दिया है।

Oct 01, 2023 / 03:05 pm

Shaitan Prajapat

afghanistan_embassy00.jpg

Afghanistan Embassy Closed India Operation: भारत में अफगानिस्तान के दूतावास का कामकाज आज यानी 1 अक्टूबर से बंद हो गया है। अफगानिस्तान ने मेजबान देश भारत से सहयोग नहीं मिलने सहित कई चीजों का हवाला दिया है। शनिवार रात को उन्होंने घोषणा की कि वह एक अक्टूबर से यहां अपना कामकाज बंद कर रहे हैं। भारत में अफगान दूतावास ने तालिबान शासन की ओर से संसाधनों की कमी और अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में विफलता का हवाला देते हुए भारत में अपने संचालन को बंद कर दिया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन स्थापित होने के बावजूद भारत में अफगागिस्तान की पुरानी सरकार के राजनयिक और दूतावास काम कर रहे थे। भारत में अफगानिस्तान का दूतावास बंद होने के बाद अब शरणार्थियों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ेगा।

https://twitter.com/AfghanistanInIN/status/1708189818516119651?ref_src=twsrc%5Etfw


अफगान दूतावास ने जारी किया बयान

अफगान दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसे इस फैसले के ऐलान पर बहुत अफसोस हो रहा है। बहुत ही दुख और निराशा के साथ नई दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास अपना कामकाज बंद करने के इस फैसले किया गया है। दूतावास ने मिशन को प्रभावी तरीके से नहीं चला पाने के कुछ कारण अपने बयान में हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि उसे मेजबान देश से अहम सहयोग की कमी महसूस हो रही है जिसकी वजह से वह प्रभावी तरीके से अपना काम नहीं कर पा रहा।

यह भी पढ़ें

Online Games खेलने वालों को बड़ा झटका! सरकार आज से वसूलेगी 28% GST, समझिए पूरा गणित

दूतावास बंद करने के 3 बड़े कारण

दूतावास की तरफ से कहा गया है कि मेजबान देश भारत की तरफ़ से इस मुश्किल समय में जो मदद मिलनी चाहिए वो नहीं मिली। दूतावास के तौर पर अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे। काबुल में वैध सरकार काम नहीं कर रही और भारत की तरफ़ से ज़रुरी मदद नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि संसाधनों की कमी के चलते दूतावास के कर्मचारियों की तादाद कम से कमतर करना पड़ा जिसे ज़रूरी कामकाज चलाने में दिक्कत बढ़ती गई। इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान के राजनियकों के वीज़ा के नवीनीकरण में भी दिक्क़त आ रही है।

यह भी पढ़ें

JNU में फिर लिखे मिले भारत विरोधी नारे: ‘भगवा जलेगा, फ्री कश्मीर’

Hindi News / National News / भारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा

ट्रेंडिंग वीडियो