BJP पर हमला
[typography_font:12pt;” >मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में हमारे पास बहुमत है, लेकिन इस विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थी, क्योंकि BJP आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि आप 2029 के चुनावों में देश को भाजपा से मुक्त कर देगी, भले ही वे इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाएं। केरीवाल ने कहा कि उन्होंने अतीत में कई हमलों का सामना किया है और अब भाजपा उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन आप केजरीवाल के विचारों को कैसे ख़त्म करेंगे? कल विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप के दो विधायकों ने उन्हें बताया कि उनसे भाजपा के सदस्यों ने संपर्क किया था जिन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
AAP प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए कोर्ट में पेश
विश्वास मत से पहले, शराब नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी किए गए पांच समन को नजरअंदाज करने पर अरविंद केजरीवाल आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सियासी दंगल में अजित पवार की पत्नी बनाम सुप्रिया सुले, डिप्टी सीएम ने लोगों से की भावनात्मक अपील