scriptAadhaar card Free Update: भूल तो नहीं गए ये जरूरी काम… 3 दिन में खत्म हो रही डेडलाइन! | aadhar card renewal date free online process last date 14 september aadhar card update mobile number photo date of birth download | Patrika News
राष्ट्रीय

Aadhaar card Free Update: भूल तो नहीं गए ये जरूरी काम… 3 दिन में खत्म हो रही डेडलाइन!

Aadhaar Card online Update: अगर आप भी अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर (Mobile Number) और उम्र को लेकर कुछ चेंजेस करवाना चाहते हैं तो लास्ट डेट (Last Date Free Update) से पहले अपने आधार को फ्री में अपडेट करवा लिजिए। फॉलो करें ये आसान स्टेप-

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 12:36 pm

Akash Sharma

aadhar card renewal last date

Aadhar Card Renewal Last Date

Aadhaar Card Free Update Last Date: आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। जॉब हो या कोई सरकारी स्कीम, बैंक से रिलेटेड काम हो या पहचान की जरुरत हर जगह आधार कार्ड काम आता है। UIDAI अभी 10 साल पुराने आधार को अपडेट (Free Aadhaar Update Last date) कराने की सुविधा बिल्कुल फ्री दे रही है। आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट (Online Update) करने की समयसीमा अब खत्म होने में सिर्फ 3 दिन बाकी रह गए हैं। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और उम्र को लेकर कुछ चेंजेस करवाना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले अपने आधार को फ्री में अपडेट करवा लिजिए। लास्ट डेट के बाद आपको पैसे चुकाने होगें।
Aadhaar card Free Update
Aadhaar card Free Update

14 सितंबर तक फ्री आधार अपडेट सुविधा (Adhar Card Free Update)

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही जरूरी है डॉक्यूमेंट है। आधार नामांकन की तिथि से हर 10 साल में अपने POI और POA दस्तावेजों को अपडेट करना होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसके लिए 14 सितंबर, 2024 को अंतिम तिथि निर्धारित की है। हालांकि इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। ऐसे में Aadhar अपडेशन का काम जल्द से जल्द कर लिजिए। इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होता है। यूआईडीएआई की ओर से दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर ही उपलब्ध है।
Aadhaar card update name mobile number address
Aadhaar card update name mobile number address

आधार कार्ड ऐसे करें अपडेट (online Aadhaar Card Update step by step)

Step 1: आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाएं। इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
Step 2: अब  माय आधार (My Aadhaar) टैब पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेनू से ‘अपडेट योर आधार’ विकल्प को चुनें।

Step 3: इसके बाद आपको ‘अपडेट आधार डिटेल (Online)’ पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां ‘अपडेट डॉक्यूमेंट’ पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके OTP के लिए ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें।
Step 4: इसके बाद OTP दर्ज करके ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और जनसांख्यिकीय विवरण चुनें, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (नाम, पता, जन्म तिथि, आदि) और नई जानकारी को सही-सही भरें।

Step5: अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अपने अपडेट रिक्वेस्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें। अंत में आपको अपने रिक्वेस्ट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए SMS के जरिए एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें:

Hindi News/ National News / Aadhaar card Free Update: भूल तो नहीं गए ये जरूरी काम… 3 दिन में खत्म हो रही डेडलाइन!

ट्रेंडिंग वीडियो