7th Pay Commissions DA Hike: खुशखबरी! जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, समझिए पूरा गणित
7th Pay Commission DA/DR Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन जुलाई 2024 से बदल जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। महंगाई भत्ते में अगला हाइक जुलाई 2024 से लागू होगा।
7th Pay Commission DA/DR Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन जुलाई 2024 से बदल जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। बता दें कि ये जनवरी 2024 से लागू है। महंगाई भत्ते में अगला हाइक जुलाई 2024 से लागू होगा। कर्मचारी और पेंशनभोगी असमंजस में है कि मई महीना समाप्ति की ओर है फिर भी फरवरी और मार्च महीने का AICPI का आंकड़ा जारी क्यों नहीं किया गया? इसका RTI भी डाला गया था फिर भी ये स्पष्ट नही हो पाया कि AICPI के आँकड़े क्यों नही जारी किए गए। ऐसे में क्या सरकार की मंशा जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता देगी या नहीं? अब समझते हैं कैलकुलेशन बदलने से क्या होगा.
कर्मचारी संगठनों की लंबे समय से मांग थी कि 50% महंगाई भत्ता होने के बाद उसको बेसिक में मर्ज किया जाए। बता दें कि पांचवें वेतन आयोग में एक बार ऐसा किया गया था उसी को देखते हुए सरकार इस बार भी मंहगाई भत्ते को बेसिक में मर्ज करें। लोकसभा चुनावो की समाप्ती के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन
अगर जुलाई से महंगाई भत्ता बेसिक में जुड़ता है, तो आपकी सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। चलिये आपको उदाहरण के साथ समझाते हैं उदाहरण
मान लीजिए किसी कर्मचारी या पेंशनभोगी की बेसिक ₹50000 है तो 50000 का 50% महंगाई भत्ता ₹25000 होता है और महँगाई भत्ता मर्ज करने के बाद कर्मचारी की नई बेसिक ₹75000 हो जाएगी और इस प्रकार July 2024 से 0% महँगाई भत्ता मिलेगा।
Basic
50% DA
Total
New Basic
DA from July 2024
Total
18000
9000
27000
27000
0
27000
20000
10000
30000
30000
0
30000
22000
11000
33000
33000
0
33000
25000
12500
37500
37500
0
37500
28000
14000
42000
42000
0
42000
30000
15000
45000
45000
0
45000
Hindi News / National News / 7th Pay Commissions DA Hike: खुशखबरी! जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, समझिए पूरा गणित