script7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मर्ज हो जाएगा 53% DA! समझिए पूरा कैलकुलेशन, वेतन पर दिखेगा असर | 7th Pay Commission 53 percent DA hike merged into basic salary calculation Dearness Allowance relief central government employees hra ta | Patrika News
राष्ट्रीय

7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मर्ज हो जाएगा 53% DA! समझिए पूरा कैलकुलेशन, वेतन पर दिखेगा असर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) को दीवाली से पहले 3% की बढ़ोतरी कर DA 50 परसेंट से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया। इजाफे के बाद DA को मूल वेतन में मिलाने की संभावना के बारे में चर्चा शुरू हो गई। आइए जानते हैं कि DA/DR मामले पर ताजा अपडेट-

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 08:09 pm

Akash Sharma

7th Pay Commission DA Hike 53 percent Basic Salary

7th Pay Commission DA Hike 53 percent Basic Salary

7th Pay Commission: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान कर इसे 3 फीसदी बढ़ा दिया था। सरकार ने DA और DR दोनों में 3 फीसदी का इजाफा कर उसे बढ़ाकर 50 से 53 फीसदी कर दिया। इस बीच ऐसी चर्चाएं भी तेज हो गईं कि क्या जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में संशोधन से पहले इस बढ़े हुए डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) में मर्ज कर दिया जाएगा? अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़े बदलाव दिखेंगे। आइए जानते हैं कि DA/DR मामले पर क्या है ताजा अपडेट-
DA Hike
DA Hike

क्या बेसिक Salary में मर्ज हो जाएगा DA?

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 16 अक्टूबर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर DA 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया। इजाफे के बाद DA को मूल वेतन में मिलाने की संभावना के बारे में चर्चा शुरू हो गई। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। बता दें कि इससे पहले पांचवें और छठे वेतन आयोग ( 6th Pay Commission) में भी जब महंगाई भत्ता 50% को पार कर गया था तो यह सिफारिश की गई थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फिलहाल इसपर चर्चा हो रही है, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सैलरी पर दिखेगा असर 

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 53 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर इसे बेसिक सैलरी में मर्ज किया जाता है तो सैलरी स्ट्रक्चर में स्थायी तौर पर बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका असर बेनिफिट्स और अलाउंसेस पर भी दिखेगा। आमतौर पर साल के मार्च और सितंबर-अक्टूबर महीने में ये ऐलान किए जाते हैं. जो कि क्रमशः जनवरी और जुलाई से प्रभावी होते हैं। सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए साल में दो बार DA और DR में संशोधन करती है। DA में अगली बढ़ोतरी के बारे में बात करें, तो नया DA Hike मार्च 2025 में होली के त्योहार से पहले घोषित किया जा सकता है।

Hindi News / National News / 7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मर्ज हो जाएगा 53% DA! समझिए पूरा कैलकुलेशन, वेतन पर दिखेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो