इन दिनों वह अपनी फिटनेस और भगवान राम की भक्ति को लेकर युवाओं के बीच फेमस हो रहे हैं। सिख बुजुर्ग आजकल राम के भजन गा रहे और जय श्री राम का नारा भी लगा रहे हैं। वह गुरबाणी में भी राम नाम का जिक्र करता है।
मजाक बना तो लिया फिट रहने का संकल्प
बता दें कि पंजाब के मोहाली के रहने वाले तृप्त सिंह ऐसे ही अपने फिटनेस को लेकर जागरुक नहीं हुए। 1999 में पत्नी की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ मोहाली शिफ्ट हो गए। पत्नी के जाने का शोक और सामान्य दिनचर्या के बीच कब उनकी सेहत बिगड़ गई और तोंद निकल आया, उन्हें भी एहसास नहीं हुआ। एक दिन उनके किसी रिश्तेदार ने तृप्त सिंह की बढ़ती तोंद को लेकर मजाक बना दिया। यह बात तृप्त सिंह को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने उसी वक्त ठान लिया कि उन्हें फिट होना है और 80 साल के उम्र की दहलीज पर खड़े होने के बावजूद वह नौजवानों की करह कसरत करते दिखते हैं।
भगवान राम की भक्ति में लीन
बता दें कि तृप्त सिंह भगवान राम को अपना आराध्य मानने के साथ ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर काफी उत्सुक हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहते है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने का सपना सिर्फ हिंदुओं का नहीं, बल्कि मेरे जैसे सिखों का भी है। मैं 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा और अपने भगवान राम के दर्शन करूंगा।
हिंदू और सिख एक ही हैं लेकिन कुछ ताकतें इनको अलग करने में लगी हैं। मुझे भी लोग जो मर्जी बोले, लेकिन मेरे दिल में भगवान बसे हैं। हम अपने गुरू का सम्मान करते हैं, लेकिन गुरुओं ने भी भगवान राम को माना है। ऐसे में कोई मेरे बारे में क्या सोचता है मुझे फर्क नहीं पड़ता। इसी के साथ ही वह जय श्री राम का नारा भी लगात हैं।
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर करते हैं फॉलो
आपको जानकर हैरानी होगी की इस 79 साल के सिख नवजवान को क्रिकेटर विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सहित कई स्टार फॉलो करते हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वह हैवी वेट ट्रेनिंग करते हैं। उन्हें दौड़ में महारथ हासिल है, यही वजह है कि मैराथन में भी वो कई मेडल जीत चुके हैं। तृप्त सिंह ज्यादातर अपना समय जिम में बिताते हैं और वहां लगातार वर्कआउट कर युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं।