scriptझारखंड में 65 फीसदी वोटिंग, वायनाड में आठ फीसदी कम वोटिंग से प्रियंका गांधी की जीत पर पड़ेगा असर! | 65% voting in Jharkhand, 8% less voting in Wayanad, is it Priyanka Gandhi's fault | Patrika News
राष्ट्रीय

झारखंड में 65 फीसदी वोटिंग, वायनाड में आठ फीसदी कम वोटिंग से प्रियंका गांधी की जीत पर पड़ेगा असर!

वायनाड में 64.72 फीसदी वोट डाले गए, जो मई 2024 में हुए आम चुनाव के दौरान डाले गए वोटों से करीब आठ फीसदी कम है।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 07:32 am

Anish Shekhar

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 43 सीटों पर शांतिपूर्ण माहौल में औसतन 65.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही दस राज्यों राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और मेघालय की 31 रिक्त विधान सभा सीटों और केरल में वायनाड लोकसभा सीट के उप चुनाव भी संपन्न हो गए। वायनाड में 64.72 फीसदी वोट डाले गए, जो मई 2024 में हुए आम चुनाव के दौरान डाले गए वोटों से करीब आठ फीसदी कम है। तब यहां 72.92 फीसदी वोट पड़े थे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीते थे। हालांकि अंतिम आंकड़ों में बदलाव संभव है। राहुल के वायनाड सीट को छोड़ देने के कारण हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किस्मत आजमा रही हैं। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
विधानसभा की जिन 31 सीटों के लिए उपचुनाव हुए, उनमें 28 विधायकों के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुईं, दो सीटों पर विधायक की असमय मौत और एक सीट पर दल बदलने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से 18 सीटें विपक्ष और 11 सीटें एनडीए के पास थीं। झारखंड में चुनाव की सबसे सुंदर तस्वीर नक्सल प्रभावित इलाकों दिखी। नक्सलियों की धमकी के बावजूद मतदान के लिए लोगों की कतार लगी। मनोहरपुर के जगन्नाथपुर के सोनापी में नक्सलियों ने बैनर लगाकर वोट बहिष्कार की धमकी दी थी। नक्सलियों के गढ़ रहे गढ़वा के हेसातु में भी मतदान के लिए लोग उमड़े।

बंगाल में गोलीबारी में टीएमसी नेता की मौत

चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कुछ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक साहू पर बम फेंके और फायरिंग की। उनकी मौत हो गई। साहू टीएमसी के वार्ड अध्यक्ष रह चुके थे। बिहार के तरारी विधानसभा सीट पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प में 6 लोग घायल हो गए। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट के समरावता मतदान केंद्र पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।

Hindi News / National News / झारखंड में 65 फीसदी वोटिंग, वायनाड में आठ फीसदी कम वोटिंग से प्रियंका गांधी की जीत पर पड़ेगा असर!

ट्रेंडिंग वीडियो