scriptदेश के 40 पर्यटन स्थल की बदलेगी सूरत, 3 हजार करोड़ मंजूर | Patrika News
राष्ट्रीय

देश के 40 पर्यटन स्थल की बदलेगी सूरत, 3 हजार करोड़ मंजूर

पर्यटन केंद्रों को विकसित करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 10:30 am

Anish Shekhar

केंद्र ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं के लिए 3,295.76 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया “पर्यटन में कई लोगों के जीवन में समृद्धि लाने की क्षमता है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए भारत के पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी कि अधिक से अधिक लोग अतुल्य भारत के चमत्कारों का अनुभव कर सकें।
प्रधानमंत्री की टिप्पणी केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की परियोजनाओं को मंजूरी की घोषणा के जवाब में आई है। “यह सुनिश्चित करना कि पूरी दुनिया एक समय में भारत के हर नुक्कड़ और कोने को देखे! भारत के पर्यटन क्षेत्र को भारी बढ़ावा देने के लिए, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों को विकसित करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है
परियोजनाओं के क्रियान्वयन का काम संबंधित राज्य सरकारों द्वारा किया जाएगा, जो बुनियादी ढांचे के संचालन और प्रबंधन की देखरेख भी करेंगी। वित्त मंत्रालय ने पहली किस्त का 66% सीधे राज्यों को जारी कर दिया है, और पर्यटन मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रगति की निगरानी करेगा कि परियोजनाएँ दो साल के भीतर पूरी हो जाएं, और मार्च 2026 से पहले सभी निधियाँ वितरित कर दी जाएँ।

Hindi News / National News / देश के 40 पर्यटन स्थल की बदलेगी सूरत, 3 हजार करोड़ मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो