4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि एनआई ने सुहैल अहमद ठोकर, कश्मीर स्थित कुलगाम निवासी, कामरान अशरफ रेशी जो श्रीनगर के हज़रतबल इलाके का रहने वाला है। इसके साथ ही रईद बशीर, श्रीनगर मूल का रहने वाला और श्रीनगर के रहने वाले हन्नन गुलजार को गिरफ्तार किया गया है। ये कई आतंकी संगठनों को पहले भी इसी तरह की घटनाओं क अंजाम देने के लिए मदद पहुंचा चुके हैं।
प्रवासी मजदूरों की हत्या
अधिकारियों का कहना है कि इन आरोपियों की मदद से आतंकी प्रवासी मजदूरों की हत्या कर घाटी में डर का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं। बीते दिनों कश्मीर में यूपी और बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी गई। हालांकि आज भारतीय सेना ने बिहार के मजदूरों की हत्या में शामिल आतंकी को मार गिराया है। बावजूद इसके इस टारगेट किलिंग के बाद से बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर कश्मीर से पलायन करने के लिए मजबूर हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। पहले घाटी में अलग-अलग इलाकों में हुए आतंकी हमलों में 7 आम नागरिकों की मौत हुई। इसमें से एक कश्मीरी पंडित भी था। कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद से देश की राजनीति में उबाल आ गया। वहीं आतंकियों को जवाब देने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया और कई आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना की इस कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हाल ही में आतंकियों ने 24 घंट में 5 प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया। आतंकियों ने इनमें से 4 की हत्या कर दी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में से 3 बिहार और एक यूपी का रहने वाला था। इसके बाद से कश्मीर में रोजगार की तलाश में आए प्रवासी मजदूर डरे हुए हैं और वे घर वापसी कर रहे हैं।