bell-icon-header
राष्ट्रीय

देश के 300 बैंकों में अचानक कामकाज हुआ ठप, ‘अटैक’ के बाद बंद हुआ ATM और UPI

एक बड़े रैनसमवेयर हमले के चलते संचालन को बाधित हो गया है, जिसका मुख्य असर ग्रामीण और सहकारी संस्थाओं पर पड़ा है।

नई दिल्लीAug 01, 2024 / 04:51 pm

Anish Shekhar

देश के 300 से अधिक बैंकों में कामकाज बंद हो गया है। एक बड़े रैनसमवेयर हमले के चलते संचालन को बाधित हो गया है, जिसका मुख्य असर ग्रामीण और सहकारी संस्थाओं पर पड़ा है। बुधवार को हुए इस साइबर हमले ने इन छोटी संस्थाओं के लिए बैंकिंग समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख प्रदाता सी-एज टेक्नोलॉजीज को निशाना बनाया, जिसके कारण भुगतान प्रणाली में महत्वपूर्ण व्यवधान उत्पन्न हुआ, जैसा कि रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया है।
हमले के मद्देनजर, नियामक निकायों ने तेजी से कार्रवाई की। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने साइबर खतरे के संभावित प्रसार को रोकने के लिए अपने खुदरा भुगतान नेटवर्क तक सी-एज टेक्नोलॉजीज की पहुंच को अस्थायी रूप से समाप्त करने की सावधानी बरती।

देश में लगभग 1,500 सहकारी और क्षेत्रीय बैंक

परिणामस्वरूप, प्रभावित बैंकों के ग्राहक विभिन्न भुगतान सेवाओं का उपयोग करने में असमर्थ हो गए। भारत के बैंकिंग क्षेत्र में लगभग 1,500 सहकारी और क्षेत्रीय बैंक शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश प्रमुख शहरों से परे क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हैं। इस हमले ने इस क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे ग्रामीण बैंकिंग बुनियादी ढांचे के लिए साइबर सुरक्षा उपायों के बारे में गंभीर चिंताएँ पैदा हुई हैं।
नियामक प्राधिकरण अब नुकसान का मूल्यांकन करने और आगे की समस्याओं को रोकने के लिए व्यापक ऑडिट कर रहे हैं। हालाँकि, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अभी तक स्थिति पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Hindi News / National News / देश के 300 बैंकों में अचानक कामकाज हुआ ठप, ‘अटैक’ के बाद बंद हुआ ATM और UPI

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.