मालदीव जाने वालों में 30 प्रतिशत की कमी
ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज के निदेशक माधव ओजा ने बताया कि मालदीव के लिए देश भर से रोजाना 7 से 8 फ्लाइट्स सीधे जाती हैं, जिनमें अकेले मुंबई से 3 उड़ानें हैं। लेकिन अभी फिलहाल 4 से 5 ही जा रही है। इन उड़ानों में 1200 से 1300 यात्रियों को प्रतिदिन मालदीव ले जाने की क्षमता होती है। इनमें कैंसिलेशन सबसे अहम संकेत है कि लोग अपनी यात्रा योजनाएं बदल रहे हैं।
वहीं, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन आदि के बयानों के बाद बुकिंग में भी 20 प्रतिशत तक कमी आई है। माधव के अनुसार लोग नई जगहों को तलाश रहे हैं। इसका फायदा लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार को मिलेगा।
कंपनी दे रही 100% रिफंड
भारत के खिलाफ मालदीव के नेताओं के बयानों से नाराज जो लोग अपनी मालदीव यात्रा रद्द करना चाहते हैं, यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी थ्रिलोफीलिया ने उन्हें 100 प्रतिशत रिफंड देने की घोषणा की है। उन्हें इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि टिकट पर रिफंड की सुविधा आने वाले महीनों के लिए निर्धारित यात्राएं रद्द करने पर भी दी जा रही है। कंपनी अधिकारी ने कहा-लोग यहां मानसिक शांति के लिए जाते हैं, यह सुनिश्चित करना कंपनी का भी काम है।