scriptSalman Khan को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी, Pakistan से AK-47 खरीदने की तैयारी थी: Mumbai Police | 25 lakh betel nut to kill Salman Khan, there was preparation to buy AK-47 from Pakistan: Mumbai Police | Patrika News
राष्ट्रीय

Salman Khan को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी, Pakistan से AK-47 खरीदने की तैयारी थी: Mumbai Police

मुंबई पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि महाराष्ट्र के पनवेल में उनके फार्महाउस के पास अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

मुंबईOct 17, 2024 / 05:05 pm

Shaitan Prajapat

नवी मुंबई पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि महाराष्ट्र के पनवेल में उनके फार्महाउस के पास अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने इस चार्चशीट में पांच लोगों के नाम है। यह सुपारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले गिरोह ने ली थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियार AK 47, AK 92 और तुर्की से M 16 बने जिगाना हथियार खरीदने की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि इनसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। आरोपियों ने अभिनेता को मारने के लिए 18 साल से कम उम्र के लड़कों को काम पर रखा था, जो सभी पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे हुए हैं।

60 से 70 लोग नजर रखे थे सलमान पर

मुंबई पुलिस के अनुसार, करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की गतिविधियों पर नज़र रख रहे थे, खासकर उनके बांद्रा स्थित घर, पनवेल के फार्महाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में। चार्जशीट के अनुसार, सलमान खान की हत्या की योजना अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’


कश्यप और उनकी टीम ने की थी रेकी

बीते दिनों सुक्खा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पता चला है कि उन्होंने साजिश में शामिल शूटर अजय कश्यप उर्फ ​​एके और चार अन्य को हत्या का जिम्मा सौंपा था। कश्यप और उनकी टीम द्वारा की गई रेकी से यह पता चला कि अभिनेता की कड़ी सुरक्षा और बुलेटप्रूफ वाहनों के कारण, हत्या को अंजाम देने के लिए उच्च श्रेणी के हथियारों की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें

Delhi Congestion Tax: अब दिल्ली में घुसते ही लगेगा टैक्स? जानें Odd-Even के बाद क्या प्लानिंग ला रही है आतिशी सरकार


हथियार के लिए पाकिस्तानी डीलर किया था सौदा

सुक्खा ने वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान स्थित हथियार डीलर डोगर से संपर्क किया था। इस दौरान हथियारों के सौदे की शर्तों पर बातचीत करते हुए शॉल में लिपटे एके-47 और अन्य उन्नत आग्नेयास्त्र दिखाए। डोगर ने हथियारों की सप्लाई करने पर सहमति जताई। सुखा ने 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान और शेष राशि भारत में डिलीवरी पर देने पर सहमति जताई।

हत्या के बाद का था ये प्लान

पुलिस ने यह भी पाया कि सभी शूटर कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे थे। आरोप-पत्र में 58 वर्षीय अभिनेता को गोली मारने के बाद कन्याकुमारी में एकत्र होने की शूटरों की योजना का भी जानकारी दी गई। जहां से वे नाव से श्रीलंका जाएंगे और फिर किसी ऐसे देश में जाएंगे जहां भारतीय जांच एजेंसियां ​​उन तक नहीं पहुंच सकेंगी।

Hindi News / National News / Salman Khan को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी, Pakistan से AK-47 खरीदने की तैयारी थी: Mumbai Police

ट्रेंडिंग वीडियो