scriptदिनदहाड़े लूट लिए 20 लाख रुपए, कस्टमर बनकर बैंक में घुसे थे बदमाश | 20 lakh rupees robbery in dumka jharkjand | Patrika News
राष्ट्रीय

दिनदहाड़े लूट लिए 20 लाख रुपए, कस्टमर बनकर बैंक में घुसे थे बदमाश

Bank robbery in Dumka: दुमका जिले के हंसडीहा बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा में गुरुवार दोपहर अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों रुपए लूट लिए।

दुमकाAug 08, 2024 / 04:34 pm

Prashant Tiwari

दुमका जिले के हंसडीहा बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा में गुरुवार दोपहर अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों रुपए लूट लिए। लूट की रकम के बारे में बैंक प्रबंधन की ओर से फिलहाल आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, यह राशि 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
20 lakh rupees robbery in dumka jharkjand
तहकीकात में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुटी है। लुटेरों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि लुटेरों की संख्या पांच थी। पुलिस बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राहकों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है। सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया है। 
कस्टमर बनकर बैंक में घुसे थे बदमाश

बताया जा रहा है कि अपराधकर्मी सामान्य कस्टमर की तरह बैंक में एक-एक कर घुसे। फिर अचानक हथियार लहराते हुए उन्होंने बैंककर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लेकर लूटपाट की। यह बैंक शाखा झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित सरैयाहाट प्रखंड में स्थित है। बिहार का बांका जिला इसकी सीमा से सटा है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बिहार की तरफ भागे हैं। बांका जिले की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। 

Hindi News / National News / दिनदहाड़े लूट लिए 20 लाख रुपए, कस्टमर बनकर बैंक में घुसे थे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो