बैंक कर्मचारियों सप्ताह में 5 दिन काम (5 Days Work Week) की मांग अभी पूरी नहीं हुई है। भारतीय बैंक संघ और बैंक यूनियनों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी है लेकिन से मंजूरी का इंतजार है। मार्च में किए गए एक संयुक्त ऐलान में IBA और बैंक यूनियनों में सप्ताह में 5-दिन काम करने का समझौता हुआ था। सभी शनिवारों को बैंक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे और ग्राहक सेवा समय तय है। इसकी पालना भी पूर्ण रूप से अनिवार्य है।