script15.97 फीसदी DA Hike का ऐलान…5 Day वर्किंग पर फैसले का इंतजार! | Patrika News
राष्ट्रीय

15.97 फीसदी DA Hike का ऐलान…5 Day वर्किंग पर फैसले का इंतजार!

DA Hike Of Bank Employees: आईबीए ने बताया है कि CPI 2016 के 123.03 अंकों पर हर दूसरे दशमलव स्थान में परिवर्तन के लिए सैलरी पर डीए में 0.01% का परिवर्तन किया जाता है। इसी आधार पर मई, जून और जुलाई 2024 के लिए यह परिवर्तन किया गया है।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 07:50 pm

Anand Mani Tripathi

DA Hike Of Bank Employees: भारतीय बैंक संगठन (IBA) ने बैंक कर्मचारियों (Bank Employees) को बड़ी सौगात दी है। संगठन ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को मई, जून और जुलाई के लिए 15.97 फीसदी महंगाई भत्ता का ऐलान किया है। इस संबंध में आईबीए ने जानकारी शेयर कर दी है। इन तीन महीनों में बैंक कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त इजाफा दिखने को मिलेगा।
सर्कुलर में बताया गया है कि 8 मार्च 2024 के 12वें द्विपक्षीय समझौते के खंड-13 और संयुक्त नोट के खंड 2 (i) के अनुसार महंगाई भत्ते बढ़ाया गया है। आईबीए ने बताया है कि CPI 2016 के 123.03 अंकों पर हर दूसरे दशमलव स्थान में परिवर्तन के लिए सैलरी पर डीए में 0.01% का परिवर्तन किया जाता है। इसी आधार पर मई, जून और जुलाई 2024 के लिए यह परिवर्तन किया गया है।
सप्ताह में 5Days Working की मांग नहीं हुई पूरी
बैंक कर्मचारियों सप्ताह में 5 दिन काम (5 Days Work Week) की मांग अभी पूरी नहीं हुई है। भारतीय बैंक संघ और बैंक यूनियनों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी है लेकिन से मंजूरी का इंतजार है। मार्च में किए गए एक संयुक्त ऐलान में IBA और बैंक यूनियनों में सप्ताह में 5-दिन काम करने का समझौता हुआ था। सभी शनिवारों को बैंक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे और ग्राहक सेवा समय तय है। इसकी पालना भी पूर्ण रूप से अनिवार्य है।

Hindi News / National News / 15.97 फीसदी DA Hike का ऐलान…5 Day वर्किंग पर फैसले का इंतजार!

ट्रेंडिंग वीडियो