scriptनर्मदा को प्रदूषण से बचाने 95 लाख रुपए से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट | Narmada river, pollution, sewerage treatment plant, land worship, tend | Patrika News
नरसिंहपुर

नर्मदा को प्रदूषण से बचाने 95 लाख रुपए से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

15 दिनों में प्लांट के लिए किया जाएगा भूमिपूजन

नरसिंहपुरNov 04, 2022 / 11:31 pm

Sanjay Tiwari

नर्मदा को प्रदूषण से बचाने 95 लाख रुपए से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

नर्मदा को प्रदूषण से बचाने 95 लाख रुपए से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

नरसिंहपुर. नर्मदा नदी में प्रदूषित पानी मिलने से रोकने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टेंडर हो गए हैं। आगामी एक सप्ताह या 15 दिन के भीतर प्लांट के लिए भूमिपूजन व इसे स्थापित करने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि इस प्लांट की घोषणा करीब 4 साल पहले की गई थी। और लंबे इंतजार के बाद अब इस प्लांट का काम शुरू होने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह प्लांट सीढ़ी घाट पर राम मंदिर के पास जर्जर हालत में पड़े औषधालय की जमीन पर बनाया जाएगा। औषधालय के भवन को गिराकर वहां प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट की लागत करीब 95 लाख रुपए है जिसे स्वच्छ भारत मिशन एवं वाटर एड इंडिया के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत करेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बरमान में नर्मदा किनारे दक्षिण तट प्रसिद्व बरमान कला घाट है। इस घाट पर हजारों लोगों का आना-जाना होता है। ग्राम का निस्तारी पानी उपयुक्त व्यवस्था न होने के कारण नर्मदा नदी में समाहित होता है, जिससे इस धार्मिक स्थल पर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से नदी में गंदा पानी नहीं मिलेगा। इस प्लांट से प्रतिदिन लगभग 20 हजार लीटर निस्तारी जल नर्मदा नदी में जाने से रोका जाएगा। प्लांट में ट्रीटमेंट के बाद शुद्ध किया गया जल फिर से उपयोग में लेने योग्य बनाया जाएगा। इस पानी का उपयोग पीने के लिए नहीं हो सकेगा पर भवन निर्माण व अन्य कार्यों में इसका उपयोग किया जा सकेगा। प्लांट में पानी के शुद्धिकरण के लिए बनाई गई योजना के मुताबिक नर्मदा नदी में मिलने वाले 300 घरों के निस्तारी पानी का उपचार किया जाएगा। सभी घरों से निकलने वाले निस्तारी पानी को पाइप द्वारा चेम्बर-मेन ***** तैयार कर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाया जाएगा।
इस कार्य के लिए तकनीकी रूप से आवश्यक तैयारी कर ली गई है। वर्तमान में उपरोक्त प्लान में बस स्टैंड से सीढ़ी घाट तक जिनका नर्मदा नदी में सीधा ग्रे वाटर मिलता है, उन परिवारों को शामिल किया गया है। यह मेन्टनेंस मुक्त योजना है, जिसमें विद्युत एवं पंप आदि मशीनरी की आवश्यकता नहीं पड़ती प्लांट स्थल पर सुव्यवस्थित पार्क बनाया जाएगा।
नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर हो चुके हैं। आगामी दिनों में इसे स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा।
डॉ.सौरभ संजय सोनवणे, सीइओ जिला पंचायत

Hindi News / Narsinghpur / नर्मदा को प्रदूषण से बचाने 95 लाख रुपए से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो