scriptअटल जी को भावांजलि देने उमड़ा लोगों का हुजूम | Atal ji was able to give Bhavanjali, the popularity of the people | Patrika News
नरसिंहपुर

अटल जी को भावांजलि देने उमड़ा लोगों का हुजूम

अटल जी की अस्थि कलश यात्रा का आगमन हुआ

नरसिंहपुरAug 23, 2018 / 06:48 pm

ajay khare

Atal ji

अटल जी की अस्थि कलश यात्रा का आगमन हुआ

गाडरवारा। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा का क्षेत्र में आगमन हुआ। यात्रा प्रभारी वीरेंद्र फौजदार क्षेत्र में यात्रा को लेकर आए। इसमें क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह, मंत्री शरद जैन, पूर्व विधायक सिवनी नरेश दिवाकर साथ में रहे। क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल ने पनागर पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा की पुष्प चढ़ाकर अगवानी की। पनागर में अनेक लोगों ने अटलजी के कलश पर श्रद्धासुमन भेंट किए। नगर में उक्त यात्रा का शांतिदूत तिराहे पर रिमझिम बरसते पानी के दौरान श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ठा भूपेंद्र सिंह, जपं चीचली अध्यक्ष मुकेश मरैया, अशोक सराठे, राजकुमार पालीवाल, नगर मंडल अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, आनंद राजपूत, विकास जैन, भाजपा अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं अटलजी के आदर्शाे का अनुकरण करने वाले नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके सार्वजनिक पुस्तकालय के पदाधिकारी एवं पाठकों की ओर अटलजी के प्रति भावभीना श्रद्धाजलि पत्र सांसद राव को प्रदान किया गया। नगर में यात्रा यहां करीब दस मिनट के अल्प प्रवास के उपरांत यात्रा आगे की ओर रवाना हुई। ऐसे ही नगर के शनिमंदिर तिराहा एवं शक्कर नदी पुल पर भी भावांजलि दी गई। इसके बाद यात्रा कौडिय़ा रवाना हुई।
दलगत राजनीति छोड़ भाजपा कांग्रेस ने दी भावांजलि
सालीचौका। गुरुवार को पिपरिया-गाडरवारा रोड से अटल बिहारी बाजपेई की कलश यात्रा के आगमन के दौरान भाजपाई और कांग्रेसी दलगत राजनीति को छोड़कर शामिल हुए एवं सभी ने दिवंगत आत्मा को फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसमें तिरुपति राइस मिल संचालक जितेंद्र राय सहित गाडरवारा से पूर्व विधायक साधना स्थापक, शशिकांत पटेल, गजराज रुहेला, महेंद्र पटेल और कई वरिष्ठ भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को पिपरिया-गाडरवारा रोड से अटल बिहारी बाजपेई की कलश यात्रा के आगमन के दौरान भाजपाई और कांग्रेसी दलगत राजनीति को छोड़कर शामिल हुए एवं सभी ने दिवंगत आत्मा को फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसमें तिरुपति राइस मिल संचालक जितेंद्र राय सहित गाडरवारा से पूर्व विधायक साधना स्थापक, शशिकांत पटेल, गजराज रुहेला, महेंद्र पटेल और कई वरिष्ठ भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी।

Hindi News / Narsinghpur / अटल जी को भावांजलि देने उमड़ा लोगों का हुजूम

ट्रेंडिंग वीडियो