नर्मदा परिक्रमा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शुक्रवार को यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम अचानक स्थगित हो गया। यात्रा ऐसे पहुंचेगी सेठानी घाट
बांद्राभान से होशंगाबाद के लिए रवाना होगी। पूर्व शिक्षामंत्री राजकुमार पटेल ने बताया कि यात्रा बांद्राभान से मालाखेड़ी होकर पुराने पिपरिया नाका, जेल रोड, पोस्ट आफि स, कोठी बाजार होते हुए रामजीबाबा समाधि पहुंचेगी। यहां रामजीबाबा के दर्शन के बाद अमर चौक, न्यू जयस्तंभ चौक, हलवाई, हलवाई चौक, सराफ ा चौक होते हुए सेंट्रल बैंक के सामने से होते हुए जगदीश मंदिर पहुंचेगी। शाम को सेठानीघाट पर महाआरती होगी। इसके बाद यात्रा कोरीघाट एकता चौक होते हुए गांधी पार्क के पास पहुंचेगी। गांधी पार्क से होते हुए अग्निहोत्री गार्डन पहुंचेगी। सिंह दंपत्ति रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। 14 अक्टूबर को यात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पहले गुरुवार शाम को यात्रा बांद्राभान पहुंची, जहां दिग्विजय सिह और अमृता राय ने महारूद्राभिषेक किया। उनके साथ यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और अन्य कांग्रेस विधायक भी थे।