scriptमाता के दर्शन करने सलकनपुर जा रही थी युवती, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचला | mp news girl was going to Salkanpur to visit maa bijasan devi mandir she was crushed by tractor | Patrika News
नर्मदापुरम

माता के दर्शन करने सलकनपुर जा रही थी युवती, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचला

MP News: मां बिजासन देवी सलकपुर के दर्शन करने जा रही युवती के ऊपर चालक ने ईंट से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

नर्मदापुरमOct 06, 2024 / 02:06 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें सलकनपुर बिजासन माता के दर्शन करने जा रही युवती को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर जिले के देहलवाड़ा गांव की निवासी प्रीति अपने परिजनों के साथ जत्थे में शामिल होकर माता के दर्शन करने सलकनपुर जा रही थी। इसी दौरान शनिवार सुबह 10 बजे ट्रैक्टर ने ड्राइवर ने शोभापुर में युवती पर ईंट से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है।

भारी वाहनों हैं निषेध


नवरात्र में सलकनपुर देवी के दर्शन करने जाने के लिए हजारों भक्तों रोजाना आसपास के इलाकों से जुट रहे है। जिसको देखते हुए नर्मदापुरम से बुधनी होते हुए सलकनपुर तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

Hindi News / Narmadapuram / माता के दर्शन करने सलकनपुर जा रही थी युवती, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो