दोपहर करीब १२ बजे के बाद कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौक पर एकत्र हुए जहां सभी जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की अग्रिम बधाई दी।
भाजपा के शहर स्थित कार्यालय पर भी काफी गहमा-गहमी रही। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। पार्टी कार्यालय में ही सभी कार्यकर्ता परिणाम के रुझान देखते हुए नजर आए, वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी और नारेबाजी का दौर चलता रहा।
शहर के सतरस्ते पर भजनों का आयोजन किया गया। यह आयोजन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की तरफ से रात से शुरु कर दिया गया था। शहर में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की तरफ से बीजेपी की जीत को लेकर एक दिन पहले ही होर्डिंग्स लगा दिए गए थे, जिसमें पार्टी को जीता हुए बताया था।
टीवी पर आते शुरुआती रुझानों ने भी सस्पेंस बढ़ाने का काम किया। हिमाचल में भले ही शुरु से बीजेपी ने बढ़त बना ली थी पर गुजरात के प्रारंभिक रुझानों से तो भाजपाइयों की मानो सांसें ही थम गईं। शुरुआत में आए रुझान कांग्रेस के पक्ष में थे और कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक झूमने लगे थे लेकिन वक्त बीतते-बीततेे हालात पूरी तरह बदल गए और भाजपा फिर बहुमत के पास पहुंच गई। हिमाचल-गुजरात में जीत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चस्व कायम रखा है।