scriptदर्शन करने मंदिर आया परिवार कार समेत पानी में बहा, फिर सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो | family came temple to visit by cardrained away in overflow river | Patrika News
नर्मदापुरम

दर्शन करने मंदिर आया परिवार कार समेत पानी में बहा, फिर सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

-कार समेत पानी में बहा परिवार-दर्शन करने मंदिर आया था परिवार-कार सवार तीनों लोगों कूदकर बचाई जान-पुलिस ने घंटों प्रयास के बाद कार को पानी से निकाला

नर्मदापुरमAug 30, 2022 / 12:57 pm

Faiz

News

दर्शन करने मंदिर आया परिवार कार समेत पानी में बहा, फिर सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील में आने वाले तिलक सिंदूर मंदिर कार से दर्शन करने आया परिवार पानी के तेज बहाव में कार समेत बह गया। बताया जा रहा है कि, कार में परिवार के तीन सदस्य सवार थे, जिन्होंने कार के पानी के तेज बहाव में नियंत्रण कोने पर किसी तरह कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इधर, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पथरौटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों प्रयास करने के बाद किसी तरह कार को नदी से बाहर निकाला।


मामले को लेकर पथरौटा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा गया कि, कार क्रमांक MP-05-0825 में डोलरिया के दंपत्ति सदीप यादव अपनी पत्नी पल्लवी यादव और परिवार के अन्य सदस्य के साथ तिलक सिंदूर मंदिर दर्शन करने आए थे। तिलक सिंदूर मंदिर के कुछ दूरी पर नदी है, जिले के कई इलाकों में जारी बारिश के कारण नदी का बहाव तेज था। ऐसे में रपटे पर पानी का बहाव तेज होने की वजह से कार पानी में बहने लगी। ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर की ओर छलांग लगा दी, जिससे उन सभी की जान बच सकी।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अब एक और बीमारी की दस्तक, स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट जारी, जानिए लक्षण


नदी में एक कि.मी बही कार

https://youtu.be/9Q2aY2t5dTA

नदी के तेज बहाव में कार बहते हुए करीब 1 किलोमीटर तक नदी में चली गई। घटना की जानकारी लगते ही पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची। इके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। हालांकि, बहाव तेज होने की वजह से कार को नदी से बाहर निकालने में घंटों की मशक्कत लगी। बता दें कि, नदी में बहकर आई कार का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अगर कार सवार समय रहते बाहर न निकलते तो उनकी जांच बच पाना संभव नहीं था। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

Hindi News / Narmadapuram / दर्शन करने मंदिर आया परिवार कार समेत पानी में बहा, फिर सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो