scriptएमपी में नहीं होगी शराबबंदीः सीएम ने कहा- नशामुक्ति अभियान चलाएगी सरकार | cm shivraj singh chouhan says on liquor ban | Patrika News
होशंगाबाद

एमपी में नहीं होगी शराबबंदीः सीएम ने कहा- नशामुक्ति अभियान चलाएगी सरकार

शराबबंदी का बात को मुख्यमंत्री ने दोहराया, नशामुक्ति अभियान चलाएगी सरकार…।

होशंगाबादApr 04, 2022 / 03:18 pm

Manish Gite

shiv.png

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी अभियान को लेकर सियासत गर्म है। सोमवार को एक बार फिर शराबबंदी के लिए उमा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से खुलकर शराबबंदी करने को कहा है। इधर, सोमवार को नर्मदापुरम के माखन नगर में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी, बल्कि सरकार नशामुक्ति का अभियान चलाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः

उमा भारती का छलका दर्द- शिवराज ने मुझसे किया अनबोला, 1984 से थे मधुर संबंध

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में थे। राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के मौके पर माखननगर गौरव दिवस पर वे यहां पहुंचे थे। चौहान ने माखन नगर (बाबई) में एक बार फिर दोहराया कि पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। सरकार नशामुक्ति का अभियान चलाएगी। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अकेली पूरा प्रदेश नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर सोचना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का गेहूं निर्यात होगा। दिल्ली में इस सिलसिले में मीटिंग करने जा रहा हूं। दो बैठकें पहले ही कर चुकीं हैं। चौहान ने कहा कि अपराधियों को सिर्फ जेल भेजना ही पर्याप्त नहीं है, उन्हें दफन करना भी जरूरी है। जेल गए और जमानत पर आ गए। ऐसा तोड़ूंगा कि जीने के लायक नहीं बचेंगे। आर्थिक कमर तोड़ देंगे।

 

यह भी बोले सीएम

-चौहान ने कहा कि बेटी का जन्म हो तो ढोल-नगाड़े बजाओ, उत्सव मनाओ। अब कन्या विवाह योजना में एक बेटी की शादी पर 55 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
-2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश में 40 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं।
-हर समाज के मेधावी छात्रों के लिए हमने योजना बनाई है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होने पर उनकी सारी फीस सरकार भरेगी।
-किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले उन भ्रष्टाचारियों को भी नेस्तनाबूद कर दूंगा।

 

Hindi News / Hoshangabad / एमपी में नहीं होगी शराबबंदीः सीएम ने कहा- नशामुक्ति अभियान चलाएगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो