यह भी पढ़ेंः
उमा भारती का छलका दर्द- शिवराज ने मुझसे किया अनबोला, 1984 से थे मधुर संबंध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में थे। राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के मौके पर माखननगर गौरव दिवस पर वे यहां पहुंचे थे। चौहान ने माखन नगर (बाबई) में एक बार फिर दोहराया कि पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। सरकार नशामुक्ति का अभियान चलाएगी। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अकेली पूरा प्रदेश नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर सोचना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का गेहूं निर्यात होगा। दिल्ली में इस सिलसिले में मीटिंग करने जा रहा हूं। दो बैठकें पहले ही कर चुकीं हैं। चौहान ने कहा कि अपराधियों को सिर्फ जेल भेजना ही पर्याप्त नहीं है, उन्हें दफन करना भी जरूरी है। जेल गए और जमानत पर आ गए। ऐसा तोड़ूंगा कि जीने के लायक नहीं बचेंगे। आर्थिक कमर तोड़ देंगे।
संबंधित खबरें
उमा भारती का छलका दर्द- शिवराज ने मुझसे किया अनबोला, 1984 से थे मधुर संबंध
महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा, इन राज्यों की कई ट्रेनों पर असर
उमा भारती के तीखे तेवर, शिवराज और वीडी शर्मा दोनों संत पुरुष, फिर भी शराबबंदी नहीं
सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आईं उमा भारती, सस्ती शराब पर बोलीं- शर्मिंदा हूं
नई शराब दुकानों का विरोध करने लगीं महिलाएं, कई जिलों में बंद करवाई दुकानें
यह भी बोले सीएम
-चौहान ने कहा कि बेटी का जन्म हो तो ढोल-नगाड़े बजाओ, उत्सव मनाओ। अब कन्या विवाह योजना में एक बेटी की शादी पर 55 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
-2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश में 40 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं।
-हर समाज के मेधावी छात्रों के लिए हमने योजना बनाई है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होने पर उनकी सारी फीस सरकार भरेगी।
-किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले उन भ्रष्टाचारियों को भी नेस्तनाबूद कर दूंगा।