scriptआधी रात एक्सीडेंट के बाद खेत में बेहोश पड़ा रहा युवक, कड़ाके की ठंड से हुई मौत | Young man died due to severe cold wave after road accident | Patrika News
नारायणपुर

आधी रात एक्सीडेंट के बाद खेत में बेहोश पड़ा रहा युवक, कड़ाके की ठंड से हुई मौत

सड़क हादसे के बाद रात भर घायल युवक खेत में पड़ा रहा, सुबह जब ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो पुलिस को किया सूचित।

नारायणपुरJan 13, 2020 / 02:11 pm

CG Desk

आधी रात एक्सीडेंट के बाद खेत में बेहोश पड़ा रहा युवक, कड़ाके की ठंड से हुई मौत

आधी रात एक्सीडेंट के बाद खेत में बेहोश पड़ा रहा युवक, कड़ाके की ठंड से हुई मौत

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की रात भर खेत में पड़े रहने से ठण्ड से ठिठुरने के कारण मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के अघोरेश्वर आश्रम के पास सड़क किनारे एक मोटर सायकल चालक का शव रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में पड़ा देखा, पास ही युवक की बाईक भी पड़ी हुई थी।
बताया जा रहा है कि देर रात्री युवक अपनी मोटर सायकल से नारायणपुर से घर की ओर चराइमारा की तरफ जा रहा था इस दौरान युवक की मोटरसाइकल अनियंत्रित हो गई और गिरने से युवक के सिर में चोट लगने के कारण युवक बेहोश हो गया। रात ज्यादा होने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन नहीं होने से घायल युवक रात भर सड़क किनारे गड्ढे में ही पड़ा रहा। कड़ाके की पड़ रही ठण्ड में ठिठुर जाने व समय पर उपचार नहीं होने के कारण युवक की मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा सुबह खेत में युवक का शव देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी। सूचना पाकर नारायणपुर थाना प्रभारी ललित सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान शंकर राम यादव उम्र 57 वर्ष कर मामले की विवेचना में शुरू की साथ ही परिजनों को सूचित भी कर दिया गया। उक्त मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।

Hindi News / Narayanpur / आधी रात एक्सीडेंट के बाद खेत में बेहोश पड़ा रहा युवक, कड़ाके की ठंड से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो