scriptMahtari Vandan Yojana: महिलाओं को मिली बड़ी सौगात! फूलबती ने कहा- योजना से संवर रही है जिंदगी | Mahtari Vandan Yojana: Mahtari Vandan Yojana changed lives of women | Patrika News
नारायणपुर

Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं को मिली बड़ी सौगात! फूलबती ने कहा- योजना से संवर रही है जिंदगी

Patrika Campaign: पत्रिका अभियान के तहत महिलाओं की जिंदगी संवारने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इससे महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प ले सकेंगी।

नारायणपुरJan 07, 2025 / 04:24 pm

Laxmi Vishwakarma

Mahtari Vandan Yojana
Mahtari Vandan Yojana: राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना लागू की है। इसके अंतर्गत, पात्र विवाहित, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

Mahtari Vandan Yojana: इस योजना से महिलाओं के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

नारायणपुर जिले के बिंजली की रहने वाली फुलबती सहारे, जो एक गृहणी हैं और घर से फैंसी सामान की दुकान चलाती हैं, इस योजना की लाभार्थी हैं। (Patrika Campaign) उन्होंने बताया कि पहले बच्चों की शिक्षा और घर का खर्च चलाना उनके लिए कठिन था, लेकिन महतारी वंदन योजना ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
वहीं फुलबती कहती हैं कि हर महीने 1 तारीख को मेरे खाते में 1 हजार रुपए जमा होते हैं, जिसका उपयोग मैं बच्चों की शिक्षा, कॉपी-किताबें और स्कूल की ड्रेस के साथ-साथ घर के आवश्यक सामानों और दुकान के लिए सामग्री खरीदने में करती हूँ।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana: 70 लाख महिलाओं को मिला रक्षाबंधन का उपहार, CM ने जारी किया महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त

Mahtari Vandan Yojana: इस योजना ने मेरे आर्थिक संघर्षों को कम किया और मेरे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया। (chhattisgarh news) उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आशा है कि भविष्य में भी ऐसी लाभकारी योजनाएं आती रहेंगी।

महतारी वंदन योजना का मिला 11वीं किस्त

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के तहत् प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रहीं हैं और वहीं जिले में हर महीने 27 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में 2 करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक की राशि स्थानांतरित की जा रही है। इसमें विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की 3 हजार 687 महिलाएं भी शामिल हैं। इस योजना ने पूरे छत्तीसगढ़ में उन महिलाओं के जीवन में सुधार किया है, जो पहले सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही थीं।

Hindi News / Narayanpur / Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं को मिली बड़ी सौगात! फूलबती ने कहा- योजना से संवर रही है जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो