यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है 4 वर्दीधारी नक्सली हथियार लेकर फूलसिंह दर्रो के घर पहुँचे। और मृतक से जरुरी बात करने का हलवा देकर घर से बहार ले गए। जब मृतक के साथ उनकी पत्नी रिसाय दर्रो व दो बेटे फूलेश्वर 20 वर्ष, खेय राम दर्रो 16 वर्ष भी साथ जा रहे थे लेकिन नक्सलियों ने उन्हें घर मे रूकने को कहा। इसके बाद नक्सलियों ने मृतक को घर से 100 मीटर दूर जंगल मे ले जाकर डंडे से पिटाई की और रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी ।
हत्या के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों को तीन पर्ची देकर शव को थाने मे देने को कहा। शनिवार सुबह 7 बजे मृतक की पत्नी व ग्रामीणो ने तीनो पर्ची लेकर कङेनार केम्प पहुंचे और घटना की जानकारी दी। कङेनार केम्प मे पुरी घटना सुनने के बाद ग्रामीणो को छोटेडोंगर थाना भेजा गया। मृतक परिवार के साथ 16 ग्रामिण शनिवार 4 बजे ट्रैक्टर मे शव को लेकर छोटेडोंगर थाने मे सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के परिवार मे पत्नी रिसाय दर्रो व दो पुत्र फुलेश्वर, खेयराम व तीन पुत्री सुकाय, सुकली, सुकबती है। मृतक गाँव मे ही खेती किसानी कर अपनाव अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। नक्सलियों ने ग्रामिण की हत्या क्यों की अभी उसका पता नही चल पाया है। और पर्ची मे क्या लिखा था यह ग्रामीणों को भी नहीं पता।