scriptNarayanpur News: पहली बार हुई नारायणपुर की बालिका चयनित, राज्य स्तरीय पुरस्कार से होगी सम्मानित | Narayanpur News: Vanita Netam will be honored with state level award | Patrika News
नारायणपुर

Narayanpur News: पहली बार हुई नारायणपुर की बालिका चयनित, राज्य स्तरीय पुरस्कार से होगी सम्मानित

Narayanpur News: पहली बार है जब नारायणपुर को राज्य स्तरीय स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है, इससे अन्य महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के स्वयंसेवकों को प्रेरणा मिलेगी।

नारायणपुरSep 22, 2024 / 03:34 pm

Laxmi Vishwakarma

Narayanpur News
Narayanpur News: राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित होने वाला राष्ट्रीय स्तर की योजना है। जिला नारायणपुर से इस वर्ष एक स्वयंसेवक का चयन हुआ, जिसमें शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय स्तर पर वनिता नेताम का चयन हुआ।
23 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान समारोह Narayanpur News के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य एनएसएस अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित होंगी।

यह भी पढ़ें

Narayanpur News: ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान के कंधे से पार हो गई गोली, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

Narayanpur News: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के जिला नारायणपुर से इस वर्ष एक स्वयंसेवक का चयन हुआ। जिसमें शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय स्तर पर वनिता नेताम का चयन हुआ।
जो की 23 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना समान समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय, राज्य एनएसएस अधिकारी एवं उच्च Narayanpur News अधिकारियों द्वारा समानित किए जाएंगी, पहली बार है जब नारायणपुर को राज्य स्तरीय स्वयंसेवक पुरस्कार से समानित किया जा रहा है।

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur News: पहली बार हुई नारायणपुर की बालिका चयनित, राज्य स्तरीय पुरस्कार से होगी सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो