CG Naxal: इसमें मृत महिला नक्सली की शिनाख्त सरिता के तौर पर की गई है। इस पर शासन ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके साथ ही मुठभेड़ में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। मुठभेड़ में बरामद हुए हथियारों से पुलिस कंपनी नम्बर 10 का सफाया होने अनुमान लगा रही है।
यह भी पढ़ें
CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग
CG Naxal: ये हथियार बरामद
पुलिस ने घटना स्थल से एके 47 रायफल, इंसास, एसएलआर, कार्बाइन, 303 राइफल, 12 बोर बंदुक, एसएलआर मैगजीन, कारतूस, मैगजीन, बीजीएल लांचर राइफल, आयरन पाइप सहित अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।गढ़चिरौली कैडर के टॉप फार्मेशन का सफाया
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि 2024 में जिला नारायणपुर में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में अब तक कुल 37 नक्सली मारे गये, 29 गिरफ्तार और 14 ने आत्मसमर्पण किया। वही गढ़चिरौली कैडर के टॉप फार्मेशन का लगभग सफाया किया जा चुका है। इसमें सबसे पहले 1 इसजेडसीएम जोगन्ना और कंपनी नंबर 10 के कमांडर मल्लेश को मार गिराया गया था। वही अब एक और इसजेडसीएम और कंपनी नंबर 10 के इंचार्ज को मार गिराया गया है। इन सबके चलते डर की वजह से एक अन्य इसजेडसीएम गिरधर ने गढ़चिरौली में सरेंडर कर दिया है। इससे अब इस क्षेत्र एक इसजेडसीएम और कुछ गिने चुने डीवीसीएम ही बचे हैं।