scriptCG News: करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत, मचा कोहराम… | CG News: Engineer dies due to electric shock | Patrika News
नारायणपुर

CG News: करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत, मचा कोहराम…

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर आमदई पुलिस कैंप के सामने एक हाइवा अचानक हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया।

नारायणपुरDec 28, 2024 / 01:43 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: नारायणपुर जिले के आमदई घाटी स्थित थाना के सामने हाइवा वाहन तकनीकी खराबी आने के कारण खड़ी की गई थी। इसी दौरान हाइवा वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे हाइवा वाहन में आग लग गई थी। वही हाइवा वाहन को सुधारने लगे इंजीनियर की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।

CG News: हाइवा हाई टेंशन तार की चपेट में आया इंजीनियर

जानकारी के अनुसार पुलिस कैंप आमदई के सामने मुख्य मार्ग का जहा पर हाइवा वाहन तकनीकी खराबी के चलते खड़ी की गई थी। इससे हाइवा वाहन को सुधारने के लिए रायपुर से इंजीनियर को बुलाया गया था। शुक्रवार की सुबह वाहन को सुधार करने के दौरान हाइवा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें

CG News: बिजली तार से मछली पकड़ रहा था ग्रामीण, करंट लगने से ही गई मौत

हाइवा जलकर पूरी तरह खाक

CG News: इससे हाइवा जल कर पूरी तरह खाक हो गई। वही वाहन में सुधार कार्य कर रहा इंजीनियर नागेश्वर पात्र करंट की चपेट में आ गया था। इससे इंजीनियर नागेश्वर को तत्काल छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Narayanpur / CG News: करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत, मचा कोहराम…

ट्रेंडिंग वीडियो