खरसौदखुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग के गड्ढे भरने का काम शुरू
खरसौदखुर्द (बडऩगर). खरसौद खुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग जर्जर होने से वाहन चालक परेशान है। यह 15 गांवों को सीधा जिला व तहसील मुख्यालय से जोड़ता है जिससे प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्रिका नें 13 दिसंबर के अंक में इस समस्या को खरसौद खुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग जर्जर होने की खबर प्रकाशित की थी। प्रकाश के बाद शनिवार को लोनिवि अधिकारियों के निर्देश से गड्ढों को गिट्टी, चुरी व डामर से पेंचवर्क किया गया। गड्ढों के कारण प्रतिदिन वाहनों की कमानी के पत्ते टूटना आम हो गया था जिससे गंभीर हादसा होने का अंदेशा बना रहता था। पत्रिका ने मामले की जानकारी लोनिवि के सब इंजीनियर राजेश देशपांडे को दी थी। उन्होंने गड्ढें भरने का कार्य चालू कर पेंचवर्क कराने की बात कही थी।
खरसौदखुर्द (बडऩगर). खरसौद खुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग जर्जर होने से वाहन चालक परेशान है। यह 15 गांवों को सीधा जिला व तहसील मुख्यालय से जोड़ता है जिससे प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्रिका नें 13 दिसंबर के अंक में इस समस्या को खरसौद खुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग जर्जर होने की खबर प्रकाशित की थी। प्रकाश के बाद शनिवार को लोनिवि अधिकारियों के निर्देश से गड्ढों को गिट्टी, चुरी व डामर से पेंचवर्क किया गया। गड्ढों के कारण प्रतिदिन वाहनों की कमानी के पत्ते टूटना आम हो गया था जिससे गंभीर हादसा होने का अंदेशा बना रहता था। पत्रिका ने मामले की जानकारी लोनिवि के सब इंजीनियर राजेश देशपांडे को दी थी। उन्होंने गड्ढें भरने का कार्य चालू कर पेंचवर्क कराने की बात कही थी।