scriptफिल्टर प्लांट में गंदगी, नगर में नहीं हुई सप्लाई | Cleaning of filter plants no water supply | Patrika News
नागदा

फिल्टर प्लांट में गंदगी, नगर में नहीं हुई सप्लाई

बोरिंगों में खारा पानी होने के कारण नपा ने किया जल प्रदाय

नागदाDec 18, 2017 / 10:33 am

Gopal Bajpai

Filter plant supply not standard water safety

Filter plant supply not standard water safety

नागदा. रविवार को शहरवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ा। नपा द्वारा शहर में जल सप्लाई नहीं होने से सुबह से ही लोग पानी के खाली बर्तन लेकर बोरिंग पर पहुंचने लगे। नपा ने शहर के प्रत्येक वार्ड में 2 से 3 बोरिंग है इस कारण अधिक समस्या नहीं हुई लेकिन कई बोरिंगों में खारा पानी होने से नपा ने पानी के टेंकर से जल सप्लाई कराया। फिल्टर प्लांट की सफाई व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को मरम्मत करने के चलते जल सप्लाई नहीं हुआ। आज से प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से दोनों समय जल सप्लाई होगा। सफाई के बाद शाम को फिल्टर प्लांट को भरना प्रारंभ कर दिया, इधर रात को शहर की पानी टंकियों को भी भर दिया गया।
प्लांट की सफाई में लगा 7 घंटे का समय
नपा ने जल आवर्धन योजना के तहत दो वर्ष पूर्व ही चंबल तट पर १६ एमएलडी की क्षमता वाला नवीन फिल्टर प्लांट बनकर तैयार हुआ है। एक वर्ष से उक्त प्लांट का उपयोग हो रहा है। प्लांट की सफाई में लगभग ७ घंटे का समय लगा। नपा के डेढ़ दर्जन कर्मचारियों ने दमखल के माध्यम से अंदर उतर कर सफाई की। सफाई दौरान कीचड़ व कंजी निकाली गई। सफाई के दौरान नपा की दमखल का भी प्रयोग किया गया। लगभग 8 दमखल पानी का उपयोग सफाई में हुआ।
फिल्टर प्लांट की सफाई रविवार को हो गई है। लगभग १५ कर्मचारियों ने 7 घंटे तक लगातार सफाई की। अब सोमवार से दोनों समय जल प्रदाय होगा।
शाहिद मिर्जा, उपयंत्री, नपा नागदा
खरसौदखुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग के गड्ढे भरने का काम शुरू
खरसौदखुर्द (बडऩगर). खरसौद खुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग जर्जर होने से वाहन चालक परेशान है। यह 15 गांवों को सीधा जिला व तहसील मुख्यालय से जोड़ता है जिससे प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्रिका नें 13 दिसंबर के अंक में इस समस्या को खरसौद खुर्द से बस स्टैंड पहुंच मार्ग जर्जर होने की खबर प्रकाशित की थी। प्रकाश के बाद शनिवार को लोनिवि अधिकारियों के निर्देश से गड्ढों को गिट्टी, चुरी व डामर से पेंचवर्क किया गया। गड्ढों के कारण प्रतिदिन वाहनों की कमानी के पत्ते टूटना आम हो गया था जिससे गंभीर हादसा होने का अंदेशा बना रहता था। पत्रिका ने मामले की जानकारी लोनिवि के सब इंजीनियर राजेश देशपांडे को दी थी। उन्होंने गड्ढें भरने का कार्य चालू कर पेंचवर्क कराने की बात कही थी।

Hindi News / Nagda / फिल्टर प्लांट में गंदगी, नगर में नहीं हुई सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो