scriptप्रदेश के कुचामन में भिड़ेंगे हॉकी के छोटे धुरंधर, मैदान मारने के लिए दिखाएंगे दमखम | Patrika News
नागौर

प्रदेश के कुचामन में भिड़ेंगे हॉकी के छोटे धुरंधर, मैदान मारने के लिए दिखाएंगे दमखम

कुचामनसिटी के बुडसू रोड पर स्थित आस्था स्कूल के तत्वावधान में सोमवार को 68वीं जिला स्तरीय हॉकी खेल-कूद प्रतियोगिता (14 वर्ष आयु वर्ग) का रंगारंग आगाज हुआ। विद्यालय प्रांगण में 4 दिवसीय जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 2024 को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हनुमान […]

नागौरSep 16, 2024 / 05:57 pm

Nagesh Sharma

Kuchaman City Photo

हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत कराते नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

कुचामनसिटी के बुडसू रोड पर स्थित आस्था स्कूल के तत्वावधान में सोमवार को 68वीं जिला स्तरीय हॉकी खेल-कूद प्रतियोगिता (14 वर्ष आयु वर्ग) का रंगारंग आगाज हुआ। विद्यालय प्रांगण में 4 दिवसीय जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 2024 को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हनुमान बेनीवाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर आयोजित समारोह का शुभारंभ सांसद हनुमान बेनीवाल, स्कूल निदेशक भूराराम शेषमा, गणेश शेषमा, जसराना सरंपच व कार्यक्रम के अध्यक्ष बृजमोहन गावडिय़ा, दयाल शेषमा, टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सीताराम चौधरी, रूपपुरा सरपंच मनोहर सिंह रूपपुरा, वीर तेजा स्कूल के निदेशक सोहनरामसुन्डा सहित अन्य लोगों ने शिक्षा की देवी सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बीआर शेषमा ने सांसद बेनीवाल का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता की शुरुआत को लेकर प्रतिभागियों ने सांसद के समक्ष परेड की प्रस्तुति देकर सलामी ली। परेड के बाद सांसद ने प्रतियोगिता समारोह का झंडा फहराकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
तथा खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको संबोधित किया। इस दौरान स्कूल के निदेशक बीआर शेषमा ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने खेल मैदान में खिलाडिय़ों के बीच जाकर खेल की शुरुआत करवाई। इस मौके पर पूर्व प्रधान परबतसर भंवरलाल बिजारणिया, जगदीश खोखर, पूर्व सरपंच भागीरथ गावडिय़ा, बरवाली सरपंच महेश जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मंच का संचालन नान्दोली चांदावत स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद पारीक ने किया।
21 टीमों के 278 खिलाड़ी हॉकी मैदान में दिखाएंगे दम

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आयोजित समोराह में सभी खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस दौरान बेनीवाल ने संबोधित करते हुए खिलाडिय़ों को कहा कि खेल में भाग लेने वाली एक टीम जीतती है, वहीं दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ता है। लेकिन हारी हुई टीम को निराश ना होकर अपनी गलती को सुधारना चाहिए। तथा जीती हुई टीम को आगे के लिए बेहतर प्रस्तुति देने के लिए हमेशा प्रयास करते रहने चाहिए। स्कूल के निदेशक बीआर शेषमा ने बताया कि 4 दिवसीय प्रतियोगिता के अन्र्तगत 16 से लेकर 19 सितम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें 21 टीमें भाग लेगी। इन टीमों में 11 टीमें लड़कियों की है तथा 10 टीमों में लडक़े भाग लेंगे। जिनमें कुल 278 खिलाड़ी हॉकी के मैदान में दमखम दिखाएंगे।
सांस्कृति कार्यक्रमों ने मोहा मन

68वीं जिला स्तरीय आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के दौरान आस्था स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोहा। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की ओर से राजस्थानी गीत तेजल सुपर डूपर, ऐसा देश है मेरा, दंगल है दंगल सहित अन्य गीतों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान खिलाडिय़ों ने उत्साह के साथ जमकर तालियां बजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देने वाले स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह बढाया।

Hindi News / Nagaur / प्रदेश के कुचामन में भिड़ेंगे हॉकी के छोटे धुरंधर, मैदान मारने के लिए दिखाएंगे दमखम

ट्रेंडिंग वीडियो