scriptट्यूशन टीचर ने गैस पाइप से स्टूडेंट की कर दी धुनाई, घरवालों को बताया तो जान से मारने की दी धमकी | Tuition Teacher Brutally Beats 12 Year Student With Gas Pipe In Nagaur And Threatens To Kill | Patrika News
नागौर

ट्यूशन टीचर ने गैस पाइप से स्टूडेंट की कर दी धुनाई, घरवालों को बताया तो जान से मारने की दी धमकी

नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ी में मासूम छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने छात्र के शरीर पर चोटों के निशान देखे तो थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।

नागौरApr 08, 2024 / 10:46 am

Akshita Deora

_nagaur_tuition_teacher_beat_student__.jpg

नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ी में मासूम छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने छात्र के शरीर पर चोटों के निशान देखे तो थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाल कल्याण समिति ने पादूकलां थाना पुलिस से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब कर पीड़ित बालक को सोमवार को समिति मुख्यालय पर पेश करने के निर्देश दिए हैं।

छात्र के पिता जीवराज सेरडिया ने पादूकला थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गोपालराम जाजड़ा ने ट्यूशन के दौरान उसके पुत्र विजय (12) को एकांत कमरें में ले जाकर बेरहमी से पीटा। इससे उसका पूरा शरीर लाल पड़ गया। जाजड़ा पालड़ी कलां में ट्युशन सेंटर चलाता हैं। उसने छात्र को धमकी दी कि घरवालों को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी ने छात्र को गैस पाइप से पीटा।

परिजनों ने गोपालराम को कॉल किया तो आरोपी ने माफी मांगने की बजाय उनको धमकाया इस पर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी गोपालराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। घायल छात्र को पेशाब संबंधी तकलीफ होने पर परिजन उसे अजमेर ले गए। वहां निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra




teacher_beat_student_.jpg

बाल कल्याण समिति ने मांगी रिपोर्ट
मामला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी के संज्ञान में आने पर उन्होंने पादूकलां थाना पुलिस से अब तक की कार्रवाई की तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। सोनी ने एसपी नारायण टोगस से बात कर पीड़ित छात्र को सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के लिए कहा हैं। साथ ही पुलिस को मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए भी पत्र लिखा। समिति ने बालक को संरक्षण में लेने के भी निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें

ऐसा शादी का कार्ड जिसे देखकर रिश्तेदारों का घूमा माथा, समझ नहीं आ रहा क्या करें?




इनका कहना हैं
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस पीड़ित बच्चें को सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करेगी।
सुनील चौधरी, थानाधिकारी

Hindi News / Nagaur / ट्यूशन टीचर ने गैस पाइप से स्टूडेंट की कर दी धुनाई, घरवालों को बताया तो जान से मारने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो