बीआर मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि डिजिटल क्विजथान में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसकी सूचना कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल आई डी एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है तथा एक ई-मेल आई डी से एक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। साथ ही लॉग-इन करने के लिए सभी को अपनी मेल आईडी का उपयोग अनिवार्य रखा गया है। रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त से 26 अगस्त तक किए जा सकेंगे। क्विजथान के प्रत्येक दिन होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी भाषा रहेगा। परीक्षा का समय मध्याह्न 12 से अपराह्न एक बजे तक रहेगा।
आयुक्त नायक ने बताया कि तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टेबलेट दिया जाएगा तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक-एक मोबाइल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार तीनों प्रतियोगिताओं में मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार एवं 90 द्वितीय पुरस्कार दिये जाएंगे। क्विजथान के परिणाम 10 सितम्बर को घोषित किए जाएंगे।