scriptनागौर जिले में गठित होगी 3 नई पंचायत समितियां | Three New Panchayat Samiti in Nagaur District after re-formation | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में गठित होगी 3 नई पंचायत समितियां

Re-formation of Panchayat Samiti : राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे पंचायत पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन के तहत जिले में तीन पंचायत समितियों भैरूंदा, सांजू व डेह का गठन किया गया है।

नागौरNov 01, 2019 / 09:40 pm

Dharmendra gaur

Mundiad sarpanch Dinesh declared a trespasser and imprisoned 3 months

मुंदियाड़ सरपंच दिनेश को अतिक्रमी घोषित कर तीन माह का कारावास

नागौर. राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे पंचायत पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन के तहत जिले में तीन पंचायत समितियों का गठन किया गया है। पंचायती राज अधिनियम 1994 (1994 का अधिनियम संख्या 13) की धारा 9,10 व 11 में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने पंचायत समिति डेगाना, रियां बड़ी, मेड़ता व जायल का पुनर्सीमांकन/ पुनर्गठन कर पंचायत समिति भैरूंदा व सांजू का नव सृजन करने का प्रस्ताव रखा है। इसी प्रकार जायल पंचायत समिति का पुनर्सीमांकन/ पुनर्गठन कर पंचायत समिति डेह का नव सृजन करने का प्रस्ताव रखा है।delmitation of Panchayat in nagaur
जिले में 9 नई ग्राम पंचायतजिला कलक्टर यादव ने बताया कि प्रारूप प्रकाशित होने के एक माह बाद यानी 30 नवम्बर 2019 तक जन साधारण इस संबंध में आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार अथवा जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है। इसी प्रकार पंचायत समित नागौर में झाड़ीसरा का पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/ नवसृजन करते हुए झटेरा, मेड़ता में आकेली ए, डेगाना में किरड़, सारसण्डा, चुवा, खिंवताना, सूरियास तथा रियां बड़ी में गोल, नृसिंह बासनी को ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव किया गया है।

Hindi News / Nagaur / नागौर जिले में गठित होगी 3 नई पंचायत समितियां

ट्रेंडिंग वीडियो