script“सुपर हॉट सीट” बनी खींवसर…अब दिव्या-हनुमान की बयानबाज़ी का लगा गरम माहौल में “तडक़ा” | This aggressive rhetoric between the two leaders on Khinvsar seat further intensified the election tone in the area. | Patrika News
नागौर

“सुपर हॉट सीट” बनी खींवसर…अब दिव्या-हनुमान की बयानबाज़ी का लगा गरम माहौल में “तडक़ा”

खींवसर सीट पर दोनों नेताओं के बीच इस आक्रामक बयानबाजी ने क्षेत्र में चुनावी रंगत को और भी तीखा बना दिया है। सियासी पारा चढऩे के साथ ही यहां का चुनाव और रोचक होने लगा है।

नागौरNov 05, 2024 / 10:57 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में खींवसर सीट पर राजनीतिक पारा गर्माता जा रहा है। चुनावी हलचलों के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री दिव्या मदेरणा के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। दोनों ही नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
हालत टाइट है, सुबह 4 बजे मांग रहे वोट: दिव्या
बयानबाजी की शुरुआत हुई दिव्या मदेरणा की उस तंज कसती टिप्पणी से, जिसमें उन्होंने हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक प्रभाव पर सवाल उठाते हुए उनके चुनावी संघर्ष को निशाने पर लिया। दिव्या ने कहा कि “खींवसर में बेनीवाल और उनकी आरएलपी पार्टी की हालत टाइट है। स्थिति ये है कि बेनीवाल को सुबह के 4-4 बजे से लोगों के घर जाकर उनके पैर पकड़ रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।”
मैं कितने भी बजे मांगू वोट, वो होती कौन हैं? : बेनीवाल
दिव्या के इस बयान से खींवसर की राजनीति में हलचल मच गई। हनुमान बेनीवाल ने भी दिव्या के बयान पर पलटवार करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने कहा कि वो अपने इलाके में चार बजे वोट मांगें या पांच बजे, यह उनका निर्णय है, दिव्या मदेरणा कौन होती हैं इस पर सवाल उठाने वाली।
खींवसर सीट पर दोनों नेताओं के बीच इस आक्रामक बयानबाजी ने क्षेत्र में चुनावी रंगत को और भी तीखा बना दिया है। सियासी पारा चढऩे के साथ ही यहां का चुनाव और रोचक होने लगा है। मतदाताओं पर इन तीखे बयानों का क्या असर होता है, यह तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे, लेकिन फिलहाल दोनों पक्षों के बीच की जुबानी जंग ने उपचुनाव में नई गर्माहट ला दी है।

Hindi News / Nagaur / “सुपर हॉट सीट” बनी खींवसर…अब दिव्या-हनुमान की बयानबाज़ी का लगा गरम माहौल में “तडक़ा”

ट्रेंडिंग वीडियो