नागौर

Video : खरनाल में तांगा दौड़ से कम नहीं था साइकिल दौड़ का रोमांच

साइकिल दौड़ देखने पहुंचे हजारों लोग, नागौर से खरनाल तक 16 किलोमीटर हाइवे के दोनों तरफ उमड़ी भीड़
 

नागौरSep 06, 2022 / 08:51 pm

shyam choudhary

The thrill of cycling was no less than a tonga race

नागौर. खरनाल में सभा के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। साइकिल दौड़ को खरनाल सरपंच शिवकरण धौलिया, अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान, खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, जिला परिषद सदस्य दिनेश गोदारा व गोशाला अध्यक्ष शिवकरण धौलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8didx7
साइकिल दौड़ में इस बार नोखा साइकिलिंग क्लब के साइकिलिस्ट शामिल होने से अलग ही रोमांच देखने को मिला। नागौर से खरनाल तक हाइवे के दोनों तरफ 16 किलोमीटर के दायरे में शहरवासी एवं ग्रामीण शाम चार बजे ही आकर खड़े हो गए। शाम होते-होते भीड़ बढ़ गई और हाइवे पर खुली जीपों, कारों, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिलों पर सवार लोग लाउड स्पीकरों के साथ इधर-उधर चक्कर काटने लगे। कुछ युवा वाहनों को लहराते हुए तेज गति में चलाते दिखे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बार-बार रोकने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पांच साल पहले जब तांगा दौड़ बंद हुई तो एक बार शहरवासी व ग्रामीण निराश हुए थे, लेकिन सोमवार को हुई साइकिल दौड़ में तांगा दौड़ जैसा ही रोमांच देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई प्रशंसा करता नजर आया। दौड़ में शामिल राष्ट्रीय स्तर के 25 साइकिलिस्ट में लड़कों के साथ लड़कियां भी थी, जिन्होंने हाइवे पर साइकिलें दौड़ाई तो हर कोई देखता रह गया।
इन्होंने जीती रेस
साइकिल दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अजयपाल विश्नोई रहे, वहीं कैलाश जाखड़ द्वितीय व लाभचंद सुथार तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें नगर परिषद की ओर से पार्षद विशाल शर्मा, हरिराम जाखड़, पूर्व अध्यक्ष अशोक मच्छी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पूजा लेगा रही, जिसे खरनाल गोशाला अध्यक्ष शिवकरण धौलिया ने 5100 रुपए का पुरस्कार दिया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से संतोष व भगवती रही, जिन्हें जिला परिषद सदस्य दिनेश गोदारा ने 2100- 2100 रुपए का पुरस्कार दिया।

Hindi News / Nagaur / Video : खरनाल में तांगा दौड़ से कम नहीं था साइकिल दौड़ का रोमांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.