गौरतलब है कि देश में एमबीबीएस करने के साथ विदेशों से एमबीबीएस करने वाले युवाओं की काफी संख्या है, ऐसे में आने वाले दिनों में जिले में डॉक्टरों के पद भी भरने की संभावना है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज भवन के साथ जिला अस्पताल में निर्माण तेजी से चल रहा है। जिला अस्पताल में 190 बेड का नया अस्पताल भवन तैयार हो रहा है। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज के पास नर्सिंग कॉलेज का काम भी चल रहा है।
नागौर जिले के खींवसर, मौलासर व नावां पंचायत समिति मुख्यालय पर बीसीएमओ कार्यालय खोलने की घोषणा के बाद स्वीकृति आदेश जारी हुए करीब 40 दिन हो चुके हैं। साथ ही नए बीसीएमओ कार्यालयों के लिए नवीन पद भी सृजित किए जा चुके हैं। नए बीसीएमओ कार्यालय खुलने से चिकित्सा संस्थानों की मॉनिटरिंग के साथ अन्य कार्य भी आसान हो जाएंगे।
नागौर जिले के पावा, खरेश व भदलिया (डीडवाना) व बरनेल व तंवरा (जायल), सिरासना (डेगाना) एवं सूंथली (मकराना) के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है। जिले में अब 133 पीएचसी हो गए हैं।
ब्लॉक – डीएच – सीएचसी – पीएचसी – एससी – एसडीएच
डेगाना – 0 – 2 – 7 – 70 – डेगाना
डीडवाना – 1 – 8 – 17 – 118 – 0
जायल – 0 – 3 – 13 – 94 – जायल
कुचामन – 1 – 3 – 19 – 114 – नावां
लाडनूं – 0 – 3 – 7 – 71 – लाडनूं
मकराना – 0 – 3 – 13 – 76 – मकराना
मेड़ता – 0 – 2 – 12 – 74 – 0
मूण्डवा – 0 – 5 – 12 – 71 – 0
नागौर – 1 – 3 – 12 – 74 – 0
परबतसर – 0 – 2 – 10 – 74 – परबतसर
रियां बड़ी – 0 – 1 – 6 – 30 – 0
भैरूंदा – 0 – 2 – 5 – 25 – 0
कुल – 3 – 37 – 133 – 891 – 6
जिले में आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी संचालित हो रहे हैं, जो नागौर में लौहारपुरा व दवे नगर, मकराना में बालाजी कॉलोनी व गुणावती, डीडवाना में साल्ट रोड व सिटी डिस्पेंसरी, लाडनूं में जावाबास, कुचामन के वार्ड 35 में संचालित हैं। इसके अलावा जिले में चार जनता क्लीनिक भी संचालित हैं। ये नागौर के पुराना अस्पताल भवन व संजय कॉलोनी, मेड़ता के पुरानी सीएचसी व कुचामन के सीता देवी सत्यनारायण काबरा के नाम से संचालित है।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार विभाग की ओर से स्वीकृति आदेश जारी किए गए हैं। जिले में तीन बीसीएमओ कार्यालय खोले गए हैं, जिनके लिए पद सृजित कर दिए है। नियुक्ति होने तक स्थानीय वरिष्ठ चिकित्सक को चार्ज देकर काम शुरू करवाएंगे।
– डॉ. महेश वर्मा, सीएमएचओ, नागौर