प्रदेश की खारे पानी की झील सांभर में शुक्रवार को देशी-विदेशी मृत व घायल पक्षियों के बचाव व उपचार के लिए अभियान छठे दिन भी जारी रहा। बचाव कार्य के लिए दस टीमों के 50 सदस्यों ने कार्य किया।
नागौर•Nov 02, 2024 / 10:30 am•
Nagesh Sharma
सांभर झील में रेस्क्यू करती टीम। मौजूद संभागीय आयुक्त, आइजी और मृत पक्षी।
Hindi News / Nagaur / सांभर झील में परिंदों पर कहर : थम नहीं रहा पक्षियों की मौत का सिलसिला, दौड़े डीसी-आइजी