फैक्ट फाइल
2 हरीसिंह, गंगासिंह, डूंगरसिंह, लालसिंह 160380
पुत्र रेवन्तसिंह राजपूत 3 धर्माराम पुत्र धोकलिया नाई 558000 4 भोमाराम पुत्र गोकुलराम बिश्रोई 712800
5 पांचाराम पुत्र पेमाराम मेघवाल 74250
पुत्र जयकिशन बिश्नोई 7 हुक्मसिंह, उगमसिंह, नरपतसिंह, मदनसिंह पुत्र अमानसिंह, 1834346 दुर्गाकंवर पत्नी रामसिंह, भोपालसिंह, हिम्मतसिंह, विजयसिंह,
मेघसिंह पुत्र रामसिंह, कसर कंवर पत्नी भंवरसिंह, सोहनसिंह,
महेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत
भेड़ के 7 प्रकरणों में 26 खातेदारों पर जुर्माना
खातेदारी भूमि पर अवैध खनन करने पर भेड़ के 7 प्रकरणों के 26 खातेदारों पर खनिज विभाग ने 49 लाख 95 हजार 366 रूपए का जुर्माना लगाया है। अवैध खननकर्ताओं से जुर्माने की राशि वसूलने के लिए खनिज विभाग कुर्क सम्पत्ति को नीलाम करने के लिए चार बार नीलामी की कार्यवाही कर चुका है, लेकिन खरीददार नहीं पहुंचा। खनिज विभाग पांचवी बार फिर इनकी कुर्क सम्पत्ति को नीलाम करने की कार्यवाही में जुटा है।
विभाग की मेहरबानी से जारी रहा खनन
खातेदारी भूमि पर अवैध खनन करने पर खातेदारों के खातेदारी अधिकार समाप्त कर दिए गए। उसके बाद यह खातेदारी भूमि राजस्व विभाग के अधीन चली गई, लेकिन राजस्व विभाग के ध्यान नहीं देने से इन खातेदारों ने भूमि पर कब्जा जमाए रखा। अवैध खनन कर यहां बड़ी-बड़ी खदानें कर दी।
कर रहे हैं प्रयास
अवैध खनन की रोकथाम के लिए भेड़ गांव में खातेदारी की भूमि पर अवैध खनन करने वाले खातेदारों के खातेदारी अधिकार निरस्त किए थे। खनन नहीं रूकने पर खेतों को कुर्क कर फिर से नीलामी करने की तैयारी कर रहे हैं।
-नरेन्द्र खटीक, खनिज अभियंता, नागौर।