scriptकुर्क भूमि की पांचवीं बार होगी नीलामी, नहीं मिल रहे खरीददार | Patrika News
नागौर

कुर्क भूमि की पांचवीं बार होगी नीलामी, नहीं मिल रहे खरीददार

नागौर जिले के खींवसर उपखण्ड के गांवों में खनन माफिया का खौफ इस कदर है कि अवैध खनन रोकने के विभागीय प्रयास बौने साबित हो रहे हैं। अवैध खनन को लेकर कुर्क किए गए खेतों की नीलाम के लिए पिछले पांच वर्ष से प्रयास कर रहा है, लेकिन खनन माफिया के भय से कोई भी खरीदार जमीन खरीदना तो दूर बोली लगाने तक नहीं आता।

नागौरDec 11, 2024 / 05:29 pm

Ravindra Mishra

nagaur news nagaur

खींवसर. ग्राम भेड़ में खातेदारी खेत में अवैध खननकर्ताओं ने खोदी खदान

– चार बार पहले हो चुकी है नीलामी, खनन माफिया के खौफ से नहीं पहुंच रहे खरीददार

– २६ खातेदार नहीं चुका रहे ५० लाख का जुर्माना

– भेड़ गांव में काफी समय पहले कुर्क किए थे खेत
नागौर जिले के खींवसर उपखण्ड के गांवों में खनन माफिया का खौफ इस कदर है कि अवैध खनन रोकने के विभागीय प्रयास बौने साबित हो रहे हैं। अवैध खनन को लेकर कुर्क किए गए खेतों की नीलाम के लिए पिछले पांच वर्ष से प्रयास कर रहा है, लेकिन खनन माफिया के भय से कोई भी खरीदार जमीन खरीदना तो दूर बोली लगाने तक नहीं आता। अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग की रिपोर्ट पर राजस्व विभाग ने सात खातों के 26 संयुक्त खातेदारों की खातेदारी के अधिकार समाप्त कर दिए। फिर भी अवैध खनन नहीं रूका तो खनिज विभाग ने खेत कुर्क कर जुर्माना राशि वसूलने के लिए चार बार नीलामी करवाई, लेकिन विभाग के अधिकारी दिनभर बैठे रहे कोई भी खरीददार नीलामी बोली में भाग लेने नहीं पहुंचा। वर्ष 2018 से लगातार कुर्क खेतों को नीलाम करने की तैयारी में विभाग जुटा है। अवैध खनन को लेकर 26 खातेदारों पर वर्षों पहले करीब 50 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया था। खातेदार जुर्माना राशि अदा नहीं कर रहे हैं।
फैक्ट फाइल
क्र.स. खातेदार का नाम जुर्माना राशि

1 सवाईसिंह, हिम्मतसिंह, भोमसिंह पुत्र 152027

पन्नेसिंह, केसर कंवर पत्नी पन्नेसिंह
2 हरीसिंह, गंगासिंह, डूंगरसिंह, लालसिंह 160380
पुत्र रेवन्तसिंह राजपूत

3 धर्माराम पुत्र धोकलिया नाई 558000

4 भोमाराम पुत्र गोकुलराम बिश्रोई 712800
5 पांचाराम पुत्र पेमाराम मेघवाल 74250
6 सोहनलाल, धर्माराम,थानाराम, तुलछाराम 1503563
पुत्र जयकिशन बिश्नोई

7 हुक्मसिंह, उगमसिंह, नरपतसिंह, मदनसिंह पुत्र अमानसिंह, 1834346

दुर्गाकंवर पत्नी रामसिंह, भोपालसिंह, हिम्मतसिंह, विजयसिंह,
मेघसिंह पुत्र रामसिंह, कसर कंवर पत्नी भंवरसिंह, सोहनसिंह,
महेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत
भेड़ के 7 प्रकरणों में 26 खातेदारों पर जुर्माना
खातेदारी भूमि पर अवैध खनन करने पर भेड़ के 7 प्रकरणों के 26 खातेदारों पर खनिज विभाग ने 49 लाख 95 हजार 366 रूपए का जुर्माना लगाया है। अवैध खननकर्ताओं से जुर्माने की राशि वसूलने के लिए खनिज विभाग कुर्क सम्पत्ति को नीलाम करने के लिए चार बार नीलामी की कार्यवाही कर चुका है, लेकिन खरीददार नहीं पहुंचा। खनिज विभाग पांचवी बार फिर इनकी कुर्क सम्पत्ति को नीलाम करने की कार्यवाही में जुटा है।
विभाग की मेहरबानी से जारी रहा खनन
खातेदारी भूमि पर अवैध खनन करने पर खातेदारों के खातेदारी अधिकार समाप्त कर दिए गए। उसके बाद यह खातेदारी भूमि राजस्व विभाग के अधीन चली गई, लेकिन राजस्व विभाग के ध्यान नहीं देने से इन खातेदारों ने भूमि पर कब्जा जमाए रखा। अवैध खनन कर यहां बड़ी-बड़ी खदानें कर दी।
कर रहे हैं प्रयास
अवैध खनन की रोकथाम के लिए भेड़ गांव में खातेदारी की भूमि पर अवैध खनन करने वाले खातेदारों के खातेदारी अधिकार निरस्त किए थे। खनन नहीं रूकने पर खेतों को कुर्क कर फिर से नीलामी करने की तैयारी कर रहे हैं।
-नरेन्द्र खटीक, खनिज अभियंता, नागौर।

Hindi News / Nagaur / कुर्क भूमि की पांचवीं बार होगी नीलामी, नहीं मिल रहे खरीददार

ट्रेंडिंग वीडियो