नागौर

Nagaur : राजस्थान के इस गांव के पहले आर्मी अफसर बने सिद्धांत राठौड़, 10 अटेम्प्ट के बाद हुआ चयन

Success Story : नागौर जिले के परबतसर तहसील के रुणीजा गांव के रहने वाले सिद्धांत राठौड़ ने अपना गांव के पहले आर्मी अफसर बनकर पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

नागौरMar 11, 2024 / 05:24 pm

Suman Saurabh

पासिंग आउट परेड के पिता माता-पिता के साथ सिद्धांत राठौड़

Success Story : नागौर जिले के परबतसर तहसील के रुणीजा गांव के रहने वाले सिद्धांत राठौड़ ने अपना गांव के पहले आर्मी अफसर बनकर पूरे गांव का नाम रोशन किया है। शनिवार को वे आफिशर्स प्रशिक्षण अकादमी से पास आउट हुए। राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में सिद्धांत राठौड़ के पिता नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सिद्धांत का लक्ष्य शुरू से ही स्पष्ट था। वे आर्मी में जाना चाहते थे।

राजस्थान में जोधपुर एमबीएम कालेज से बी.टेक की पढ़ाई करने के बाद वे तैयारी में लग गए। वे बास्केटबाल के अच्छे खिलाड़ी रहे। हालांकि बी.टेक के बाद उन्हें प्लेसमेंट के दौरान कई आफर भी मिले लेकिन उनको आर्मी में ही जाने का ठान लिया था। सिद्धांत शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे। उनके आर्मी अफसर बनने में परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया। सिद्धांत राठौड़ के साथ राजस्थान के आठ कैडेट्स पास आउट हुए।



सिद्धांत राठौड़ ने बताया कि कॉलेज के समय से ही हमने आर्मी में जाने का फैसला कर लिया था। 2020 से 2022 तक इसके लिए तैयारी की। दो साल में दस अटेम्प के बाद मेरा चयन हो गया। गांव व घर वालों से बड़ी प्रेरणा मिली। मैं अपने गांव का पहला आर्मी अफसर हूं। यहां 11 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। हमें अब जो भी काम मिलेगा उसे अच्छे से करेंगे। युवाओं को प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं। पहला कठिन परिश्रम, दूसरा निरंतरता और तीसरा समर्पण। इन बातों को जीवन में अपनाकर युवा अपने जीवन के लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Success Story: कौन हैं अनुकृति शर्मा ; जो NASA का ऑफर ठुकरा देश लौटी और फिर हासिल की यह उपलब्धि

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur : राजस्थान के इस गांव के पहले आर्मी अफसर बने सिद्धांत राठौड़, 10 अटेम्प्ट के बाद हुआ चयन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.