scriptबाजार में सजने लगी दुकानें, बिजली रंगीन रोशनियों में नहाया बाजार, ग्राहकों की भीड़ से मुस्कराए दुकानदार | Patrika News
नागौर

बाजार में सजने लगी दुकानें, बिजली रंगीन रोशनियों में नहाया बाजार, ग्राहकों की भीड़ से मुस्कराए दुकानदार

घरों को सजाने की होड़ में आइटम्स से सजा बाजार लंबे समय के बाद ग्राहकों की भीड़ से मुस्करायादीपावली का स्वागत करने के लिए सजने लगे बाजारदुकानों का टूटने लगा सन्नाटा, इलेक्ट्रानिक्स, फैंसी एवं अपग्रेड मोबाइल वर्जन से सजी दुकानें-गांधी चौक, किले की ढाल, सदर बाजार एवं दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के बाजारों में दुकानों पर […]

नागौरOct 20, 2024 / 11:04 pm

Sharad Shukla

घरों को सजाने की होड़ में आइटम्स से सजा बाजार लंबे समय के बाद ग्राहकों की भीड़ से मुस्कराया
दीपावली का स्वागत करने के लिए सजने लगे बाजार

दुकानों का टूटने लगा सन्नाटा, इलेक्ट्रानिक्स, फैंसी एवं अपग्रेड मोबाइल वर्जन से सजी दुकानें
-गांधी चौक, किले की ढाल, सदर बाजार एवं दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के बाजारों में दुकानों पर नजर आने लगी भीडृ़
नागौर. दीपोत्सव की आहट मिलने के साथ ही अब बाजार का रंग बदलता हुआ नजर आने लगा है। अब दुकानों पर फैंसी, रेडीमेड कपड़ों के नए परिधानों के साथ ही दीपावली पर घरों को सजाने वाले सामानों से दुकानें अब सजी हुई नजर आने लगी है। बाजार में खरीदारों की बढ़ती चहल-पहल के चलते अब दुकानदारों में भी विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बेचने के लिए उत्साह नजर आने लगा है। विशेषकर सजावटी सामानों के विक्रेता ज्यादा उत्साहित नजर आने लगे हैं, क्यों कि खरीद तो लगभग कपड़ों, ज्वेलरी आदि विभिन्न उत्पादों तो होनी है, लेकिन इसके पहले घरों को भी सजाया जाएगा।
सजने लगा बाजार
स्थिति यह हो गई है कि हर दुकानदार जयपुर, दिल्ली, अहमदबाद, जोधपुर, कोटा आदि क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के कलर व सजावटी सामान लाकर ग्राहकों को रिझाने के कार्य में लग गया है। किसी दुकान पर इलैक्ट्रानिक आइटम की भरमार है, तो किसी दुकान में गुलदस्तों को पूरी खेप सजी हुई है। विशेषकर किले की ढाल का बाजार तो इलेक्ट्रानिक सामानों में फ्रिज, एलईडी सहित विभिन्न उत्पादों से अब सजा नजर आने लगा है। दिल्ली दरवाजा के पास विभिन्न प्रकार के आकर्षक पोस्टर सज चुके हैं। दुकानदार विनोद ने बताया कि धनतेरस एवं दीपोत्सव को ध्यान में रखकर आकर्षक रंगों में बने काफी संख्या में पोस्टर मंगाए गए हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार ज्यादा ही पोस्टर लेकर आए हैं। इनको उम्मीद है कि इस बार दीपावली तक यह पूरे बिक जाएंगे। यहां पर मोबाइल शॉप पर भी इसी तरह किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, दिल्ली दरवाजा, पुराना बस स्टैंड, मूण्डवा चौराहा से अजमेर रोड एवं मानासर चौराहा के बाहर अब विभिन्न प्रकार के फैंसी आइटम्स के रंग-बिरंगे आकर्षक उत्पाद नजर आने लगे हैं।
यहां पर भी पहुंचने लगी भीड़
मोबाइल की दुकानों पर भी अब भीड़ बढऩे लगी है। मोबाइल के अपग्रेड वर्जन के साथ ही नई एसेसरीज आने के साथ ही खरीदारों को कई आफर भी दिए जा रहे हैं। इसके चलते मोबाइल की दुकानों पर भीड़ नजर आई। दिल्ली दरवाजा के पास स्थित मोबाइल के दुकानदार महेन्द्र गहलोत ने बताया कि मोबाइल के नए अपग्रेड वर्जन के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए कई शानदार स्कीम्स आई है। इसके चलते भी खरीद में उपभोक्ता दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खरीददारों हरिचरण, सुशील, मानाराम, गुलशन, रमेश का कहना है अब फोर जी की जगह फाइव जी आ गया है। ज्यादा तेज इंटरनेट तो फाइव जी में ही चलेगा। इसके साथ ही मोबाइल के नए अपग्रेड वर्जन भी आ गए हैं। एनरायल्ड वर्जन भी बदला हुआ है। इसलिए मोबाइल तो खरीदना ही है।
गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ दीपोत्सव से पूर्व धनतेरस पर उम्मीद
व्यवसायियों में राजेन्द्र असावा, मनीष सुराणा, अजय एवं नवरतन बंगाणी का कहना है कि गुरु पुष्य नक्षत्र योग पर खरीदारी को शुभ मानने वाले बाजार में खरीदारी के लिए जरूर निकलेंगे। ऐसे में खरीदारी कितनी बेहतर होगी। यह तो उसी दिन मालुम चलेगा। इसके बाद मुख्य बाजार का कारोबार धनतेरस पर होने की ज्यादा उम्मीद है। वाहन व्यवसायियों में देवेन्द्र धारणियां ने बताया कि दोपहिया में बाइक, बुलेट व चार पहिया में कारों की अच्छी मांग है।

Hindi News / Nagaur / बाजार में सजने लगी दुकानें, बिजली रंगीन रोशनियों में नहाया बाजार, ग्राहकों की भीड़ से मुस्कराए दुकानदार

ट्रेंडिंग वीडियो