मतदान को लेकर मतदाताओं में खासी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे नजर आने लगी। कोई अपने परिवार के बुर्जुग मतदाता का सहारा देकर मतदान केन्द्र मे प्रवेश करते दिखाई दे रहा था तो दूसरी तरफ पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में उत्साह भी नजर आ रहा था। पहली बार मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंची ललिता ने बताया कि सुबह से ही नही बल्कि चुनाव की घोषणा के साथ ही उसमें पहली बार अपने मत का प्रयोग करने को लेकर उत्साह की भावना रही, पहली बार अपने मत का प्रयोग करना बहुत ही अच्छा लगा।
क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सुबह साढे सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई। खाटू खुर्द में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद 08.05 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो पाई। इसी प्रकार दादुबासनी, चोलुखा, थानु, शेरानी आबाद, कोलिया, खरेश में मोकपोल के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी सामने आई, जिन्हें समय पर दुरुस्त कर दिया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
2. ग्राम पंचायत-बालिया सरपंच का नाम-वसीम अकरम वोट से जीत-480 3. ग्राम पंचायत-बरांगना सरपंच का नाम-हनुमानराम वोट से जीत-590
4. ग्राम पंचायत-बिंचावा सरपंच का नाम-गोदावरी देवी वोट से जीत-6
6. ग्राम पंचायत-दादुबासनी सरपंच का नाम-गोमाराम वोट से जीत-247 7. ग्राम पंचायत-दौलतपुरा सरपंच का नाम-रामप्यारी वोट से जीत-293
8. ग्राम पंचायत-दयालपुरा सरपंच का नाम-हरिप्रसाद वोट से जीत-61
10. ग्राम पंचायत-गोदरास सरपंच का नाम-रामपाल थालौड़ वोट से जीत-753 11. ग्राम पंचायत-कलवानी सरपंच का नाम-दमयंती जाट वोट से जीत-100
12. ग्राम पंचायत-केराप सरपंच का नाम-सुशील कुमार रोहलन वोट से जीत-463
14. ग्राम पंचायत-सूपका सरपंच का नाम-संतोष देवी वोट से जीत-510 15. ग्राम पंचायत-खाटु खुर्द सरपंच का नाम-रणवीरसिंह वोट से जीत-829
16. ग्राम पंचायत-खुनखुना स्टेशन सरपंच का नाम-बाबु खां वोट से जीत-323
18. ग्राम पंचायत-ललासरी सरपंच का नाम-पेफी देवी वोट से जीत-121 19. ग्राम पंचायत-लोरोली कलां सरपंच का नाम-शारदा वोट से जीत-331
20. ग्राम पंचायत-मामड़ोदा सरपंच का नाम-कैलाश पाण्डर वोट से जीत-224
22. ग्राम पंचायत-मण्डुकरा सरपंच का नाम-श्रीराम भींचर वोट से जीत-859 23. ग्राम पंचायत-मावां सरपंच का नाम-शरीफन बानो वोट से जीत-791
24. ग्राम पंचायत-निम्बी खुर्द सरपंच का नाम-मनीषा वोट से जीत-672
26. ग्राम पंचायत-पालोट सरपंच का नाम-मुन्नी स्वामी वोट से जीत-64 27. ग्राम पंचायत-पावा सरपंच का नाम-रामनिवास वोट से जीत-656
28. ग्राम पंचायत-थाणु सरपंच का नाम-प्रेम कंवर वोट से जीत-296
30. ग्राम पंचायत-रामसाबास सरपंच का नाम-नवाज शरीफ वोट से जीत-37 31. ग्राम पंचायत-रणसीसर जाटान सरपंच का नाम-कमला देवी वोट से जीत-321
32. ग्राम पंचायत-सानियां सरपंच का नाम-हजारी राम वोट से जीत-309
34. ग्राम पंचायत-सिंगरावट कलां सरपंच का नाम-मंगेजसिंह वोट से जीत-553 35. ग्राम पंचायत-सिंघाना सरपंच का नाम-लालसिंह वोट से जीत-88