scriptसंदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का आरोपी केशव अजमेर जेल शिफ्ट | Patrika News
नागौर

संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का आरोपी केशव अजमेर जेल शिफ्ट

सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी केशव उर्फ गोलू को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर जेल के लिए रवाना किया गया।

नागौरNov 29, 2024 / 09:25 pm

Sandeep Pandey

शिनाख्तगी में देरी पर शिफ्टिंग तुरंत

अठारह दिन से था नागौर जेल में बंद

नागौर. सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी केशव उर्फ गोलू को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर जेल के लिए रवाना किया गया। वो पिछले अठारह दिन से नागौर जेल में बंद था। जेल उपाधीक्षक पृथ्वी सिंह कविया की मौजूदगी में सुबह करीब दस बजे उसे सुरक्षाकर्मियों के साथ अजमेर भेजा गया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने इस संबंध में सुरक्षा/गैंगवार की आशंका को देखते हुए केशव उर्फ गोलू की अजमेर शिफ्टिंग की लगातार खबरें प्रकाशित की थी।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड के गवाह संजय पंघाल ने यहां जेल में उसकी शिनाख्त की थी। कार्यवाहक तहसीलदार नरसिंह व जेलर स्वरूप सिंह की मौजूदगी में उसने केशव उर्फ गोलू की पहचान की। यह भी साफ हो गया कि वारदात के दौरान वो संदीप शेट्टी के पीछे चल रहा था। उसे भी पिस्टल से गोलियां दागनी थी, लेकिन घबराहट के बीच वो ऐसा नहीं कर पाया और वारदात होते ही पीछे से ही निकल गया। इस तरह दीपक उर्फ दीप्ति समेत अधिकांश आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शिनाख्त हो चुकी है। अनिल उर्फ छोटिया अभी फरार चल रहा है।
सूत्र बताते हैं कि केशव उर्फ गोलू की शिनाख्त के बाद जेल प्रशासन ने उसे अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल भेजने का इंतजाम कर दिया था। उससे और पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस से मिले संकेत को देखते हुए उसकी रवानगी एक बार रुक सी गई। बाद में कोतवाली सीआई वेदपाल शिवरान ने जेलर स्वरूप सिंह को सूचित किया कि उससे सभी तरह की बरामदगी और पूछताछ हो चुकी है, ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस को उसकी कोई आवश्यकता नहीं है। इस पर जेलर स्वरूप सिंह ने केशव उर्फ गोलू के अजमेर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके तहत शुक्रवार की सुबह उसे रवाना कर दिया गया।
अब हिसार जेल में तीन, शेष

अजमेर जेलसूत्रों के अनुसार मास्टर माइण्ड दीपक उर्फ दीप्ति समेत तीन आरोपी जो शुरुआत में तिहाड़ जेल शिफ्ट किए गए थे वो अब हिसार जेल में हैं। बताया जाता है कि दूसरे मामलों में उन्हें वहां रखा गया है। इसके अलावा संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का मुख्य सूत्रधार पंडित समेत चार अन्य आरोपी अजमेर जेल में हैं। इस मामले में चार की जमानत हो चुकी है।
शिनाख्त में हुई देर..

सूत्र बताते हैं कि गत 12 नवम्बर को यूपी पुलिस केशव उर्फ गोलू को यहां ले आई थी, जबकि उसकी शिनाख्त हुई 26 नवम्बर को। जेल उपाधीक्षक पृथ्वी सिंह कविया जल्द से जल्द शिनाख्त करवाकर उसे अजमेर जेल शिफ्ट करना चाहते थे। इसके बावजूद खींवसर विधानसभा सीट उप चुनाव फिर मतगणना के चलते ऐसा हो ही नहीं पाया। शिनाख्त होते ही केशव उर्फ गोलू को अजमेर का रास्ता दिखा दिया गया।
युवक से गंभीर मारपीट के पांचों आरोपियों को भेजा जेल

नागौर. कोतवाली थाना इलाके के बी-रोड पर बुधवार को स्कूटी से एक बालक के टक्कर लगने के बाद हुए विवाद को लेकर दर्ज मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।
इस प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कराए गए थे , जबकि फिलहाल पुलिस ने एक ही मामले में कार्रवाई कर एक पक्ष के पांच जनों को गिरफ्तार किया था। कोतवाली सीआई वेदपाल शिवरान ने बताया कि झगड़े में नीलेश खत्री तो दूसरे पक्ष की ओर से उमर ने मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच एसआई खेताराम कर रहे हैं। इस मामले में मोहम्मद शकील, उनके पुत्र मोहम्मद साहिल, मोहम्मद फैजल, हुजैर और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया था। इन पांचों को शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उधर, इनकी तरफ से दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं करने का भी विरोध शुरू हो गया है। दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है। जब एक पक्ष की रिपोर्ट पर गिरफ्तारी हुई तो दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।गौरतलब है कि बुधवार की रात छह साल के बालक के स्कूटी से चपेट में आने पर दो गुट भिड़ गए थे। आपसी मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए। कोतवाली थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में शकील, फैजल, साहिल, असलम समेत पांच को गिरफ्तार किया । इन्हें बाद में दर्ज मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे…विभिन्न संगठनों की ओर से शुक्रवार को भी धरना-प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन दिया गया था। इन लोगों का कहना था कि प्रशासन उपद्रव मचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करे। साम्प्रदायिक सदभाव यहां की शान है, ऐसे किसी भी उपद्रवी को नहीं छोड़ा जाए जो सदभाव बिगाड़े।

Hindi News / Nagaur / संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का आरोपी केशव अजमेर जेल शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो