script29 से राज्य में शुरू होगा खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल | Rajiv Gandhi Rural Olympic Games will start in the state from 29 aug | Patrika News
नागौर

29 से राज्य में शुरू होगा खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

जिले में भी खिलाड़ियों ने ‘खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान’ की भावना के साथ शुरू किया अभ्यास

नागौरAug 20, 2022 / 09:10 pm

shyam choudhary

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games will start in the state from 29 aug

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games will start in the state from 29 aug

नागौर. राज्य सरकार की ओर से ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लाॅक स्तर, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से, ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 12 सितम्बर से, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितम्बर से तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अक्टूबर से होगा। उन्होंने बताया कि इन खेलों के दौरान पहले दिन कबड्डी और खो-खो, दूसरे दिन शूटिंग वॉलीबाल और टेनिस बॉल क्रिकेट तथा तीसरे दिन हॉकी और वॉलीबाल के खेल आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेल सामग्री राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेशानुसार पीइइओ की ओर से क्रय की जाएगी।जिला कलक्टर समारिया ने बताया कि खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति का गठन किया है, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच संयोजक व राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी व शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।
इसी प्रकार ब्लाॅक स्तर पर बनाई गई समिति में उपखण्ड अधिकारी संयोजक, पंचायत समिति प्रधान, बीडीओ, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधि व जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि सदस्य है। इन खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, जिसमें राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, जिससे आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक ने बताया कि जिला वार टीम गठन में अब तक नागौर जिला 12,922 टीम के साथ राज्य में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने शनिवार से खेलों का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

Hindi News/ Nagaur / 29 से राज्य में शुरू होगा खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

ट्रेंडिंग वीडियो