scriptटी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद छह खिलाड़ियों ने लिए संन्यास, आखिरी नाम बेहद चौंकाने वाला | Virat kohli Rohit sharma to ravindra jadeja six players retired for T20 cricket after t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद छह खिलाड़ियों ने लिए संन्यास, आखिरी नाम बेहद चौंकाने वाला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही एक से बाद एक छह दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इनमें से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया है।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 05:47 pm

Siddharth Rai

Players Retired after T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने अपने नाम किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हरा दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस उपलब्धि के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आइए एक नज़र डालते हैं इन खिलाड़ियों पर –

विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा। वे पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए नज़र आए। लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले में उन्होंने 59 गेंद पर 76 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था। विराट ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टी20 से ही संन्यास का एलान किया। वह टेस्ट, वनडे और आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस वर्ल्ड कप में रोहित ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 257 रन ठोके हैं। विराट कोहली की तरह वह भी टेस्ट और वनडे खेलते हुए दिखाई देंगे।

डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे और अब टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वॉर्नर अब सिर्फ आईपीएल और बीबीएल खेलते हुए दिखाई देंगे।

ट्रेंट बोल्ट
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बोल्ट ने विश्व कप के दौरान ही कह दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा। हालांकि वे आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे।

रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है। जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वे इस टूर्नामेंट में ना बल्ले से और ना ही गेंद से अपनी छाप छोड़ पाये। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 35 रन बनाए थे और मात्र एक विकेट लिया था।

डेविड विसे
साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले डेविड विसे ने 2021 में नामीबिया की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू किया और तब से वह इस देश के लिए ही क्रिकेट खेलने लगे। नामीबिया के लिए खेलते हुए विसे ने 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में 528 रन भी बनाए हैं। वॉर्नर की तरह विसे ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद छह खिलाड़ियों ने लिए संन्यास, आखिरी नाम बेहद चौंकाने वाला

ट्रेंडिंग वीडियो