scriptRajasthan Politics: अब राजस्थान के BJP संगठन में नहीं होगा बदलाव, मदन राठौड़ ने बताई ये वजह? इनको लगा बड़ा झटका | Rajasthan Politics: Madan Rathore said, There will be no change in Rajasthan BJP | Patrika News
नागौर

Rajasthan Politics: अब राजस्थान के BJP संगठन में नहीं होगा बदलाव, मदन राठौड़ ने बताई ये वजह? इनको लगा बड़ा झटका

Rajasthan BJP News: मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी टीम में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन…

नागौरSep 16, 2024 / 10:44 am

Anil Prajapat

Madan Rathore
Nagaur News: राजस्थान में भाजपा संगठन में बदलाव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बता दें कि मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी टीम में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
सियासी गलियारों में भी यही चर्चा थी कि राजस्थान में होने वाले उप चुनाव से पहले राठौड़ की नई टीम देखने को ​मिलेगी। लेकिन, अब राठौड़ के बयान से साफ हो गया है कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में राठौड़ की नई टीम में एंट्री की आस लगाए बैठे नेताओं को बड़ा झटका लगा है।
नागौर जिले के खींवसर में लालावास स्थित संकट मोचन धाम पर आयोजित भाजपा संगठन की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पुरानी गाड़ी ठीक चल रही है। उसमें टायर बदलने की जरूरत नहीं है, छोटी-मोटी खराबी सही करने के लिए कोई पार्ट बदलने की जरूरत पड़े वो बात अलग है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अभी करीब डेढ़ माह का कार्यकाल हुआ है, ऐसे में उन्हें लगता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा-कांग्रेस के इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा-J&K में दिखाएंगे दमखम

उपचुनाव की परिपाठी को इस बार करेंगे समाप्त

राठौड़ ने कहा कि खींवसर में बार-बार उपचुनाव हो रहे हैं, इस बार इस परिपाठी को समाप्त करना है। यहां विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुत कम अंतराल से पराजित हुई थी और इस बार पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव लड़ेंगे व विजयी होंगे।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan Politics: अब राजस्थान के BJP संगठन में नहीं होगा बदलाव, मदन राठौड़ ने बताई ये वजह? इनको लगा बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो