‘खुद का ही नाम पढ़ देतीं’
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को नुक्कड सभा के दौरान सीएम के तौर पर भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी (BJP) की दादागिरी की चाहे जिसको पर्ची देकर भेज दिया। राजनाथ सिंह ने पर्ची नहीं पढ़ी। मैं तो बोलता हूं वसुंधरा की जगह कोई होशियार आदमी होता तो खुद का नाम बोल देता और पर्ची खा जाता। खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस से इस सीट पर पूर्व आईपीएस सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी मैदान में हैं। इसके अलावा भाजपा ने रेवंत राम डांगा को खींवसर से टिकट दिया है।
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।